बीकानेर, विश्व तम्ब्ाकू दिवस पर प्रजापिता ब्रहाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय केबीकानेर सहित सभी संभाग के रेलवे स्टेशनों पर तम्बाकू से होने वाली शारीरिक, मानसिक व आर्थिक क्षति से आमजन को अवगत करवाने के लिए उतर पश्चिम रेलवे अस्पताल, लालगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रदर्शनी लगाई गई। बीकानेर, सूरतगढ़, पीलीबंगा, चूरू व श्रीगंगानगर तथा रतनगढ़,सादुलपुर,हिसार,सिरसा रेलवे स्टेशन पर लगी व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी को बड़ी संख्या में यात्रियों ने देखा तथा बी.के.विश्व विद्यालय के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदत पैम्पलेट्स को पढ़ा।
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनी का शुभारंभ उतर पश्चिम रेलवे महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती स्निग्धा श्रीवास्तव व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की संभाग संचालिता बी.के.कमल ने किया। बी.के.कमल ने कहा कि भारत सरकार व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडिकल विंग की ओर से एक अनुबंध किया गया है। अनुबंध के अनुसार रेलवे सहित भारत सरकार के विभिन्न विभाग नशा व व्यसन मुक्ति के अभियान चलाकर लोगों में जागृति का सार्थक प्रयास करेंगे। ं
उतर पश्चिम रेलवे महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती स्निग्धा श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे उत्तर पश्चिम रेलवे अपने कार्यों के साथ रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्य करता है। उतर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन ने रेल कर्मियों की पत्नियों व उनके बच्चों के हितों के लिए अनेक प्रकल्प चला रहा है। वर्तमान समय मंें शराब, गांजा आदि नशा खोरी व जर्दा,बीडी.सुपारी व तम्बाकू के सेवन से अनेक लोगों का जीवन खराब हो रहा है। बी0के. विश्व विद्यालय व रेलवे इस तरह जन जागरूकता के अभियान चलाकर लोगों में जागृति लाकर नशाखोरी व व्यसन मुक्ति के लिए कार्य करेंगा।
इस अवसर पर डाॅ.आशु मलिक, डाॅ.जी.के.दास, सीनियर डीसीएम.महेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक दया शंकर पासवान, महिला पाॅलिटेनिक महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता सक्सेना, मूलचंद शर्मा सहित रेलवे के अनेक अधिकारी,कार्मिक व यात्री मौजूद थे। अतिथियों ने यात्रियों व रेल कर्मियों को नशा व व्यसन नहीं करने का संकल्प पत्र भरवाया तथा शपथ दिलवाई। प्रदर्शनी अतिरिक्त व्यसन मुक्ति के लिए सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से भी यात्रियों को नशे व व्यसन की प्रवृति पर नियंत्रण के लिए संदेश दिया गया। नशा मुक्ति पोईंट स्थापित किया गया जहां बड़ी संख्या में लोगों ने फोटो ली तथा नशा मुक्ति का संकल्प दोहराया।अन्त में सीनियर डीसीएम श्री महेश कुमार व बीकानेर सीएमस श्रीमती डॉ रमिन्दर कौर ने सब को धन्यवाद दिया।