Trending Now




बीकानेर,केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के एक श्रीडूंगरगढ़ में स्वागत कार्यक्रम में संविधान निर्माता डॉ, भीमराव अंबेडकर का अपमान का मामला सामने आया है, जहां कार्यकर्ता संविधान निर्माता बाबे साहेब की तस्वीर संभालना भूल गए। इस सम्बन्ध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने इस वीडियो के जरिये केन्द्रीय कानून मंत्री को आड़े हाथों लिया है।

यह वीडियो श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के स्वागत कार्यक्रम का बताया जा रहा है। जिसमें संविधान निर्माता की तस्वीर कार्यकर्ताओं के पैरों पड़ी नजर आ रही है। हालांकि 24×7 news इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस सेवादल से जुड़े कद्दावर नेता विमल भाटी ने इस सम्बन्ध में अपना एतराज दर्ज करवाते हुए कहा है कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के कार्यक्रम में इस तरह बाबा साहेब की तस्वीर का गिरना और उसे नहीं सभालना एक गंभीर भूल है, जिसे टाला जा सकता था। उन्होंने इस प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा की है। विमल भाटी के द्वारा इस प्रकरण को सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद ट्वीटर यूजर्स ने केन्द्रीय मंत्री से माफी की मांग भी की है। वही अर्जुन नाम से जब इस बारे में बात करी मंत्री अर्जुन राम ने कहा कार्यक्रम के आयोजक से की जाएगी बात करेंगे कार्रवाई।

Author