बीकानेर, भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन का स्थापना दिवस कार्यक्रम हीरोज के राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला पदाधिकारियों के साथ होटल अतिथि बीएनबी में प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत की अध्यक्षता में धूमधाम के साथ मनाया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संस्थापक सत्यनारायण प्रजापति रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशनलाल सवाल, गंगानगर जिला अध्यक्ष बालूराम जालप,बीकानेर जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर,आई आर एस मोहन लाल प्रजापत,पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार प्रजापत,जामसर थानाधिकारी इंद्र कुमार,पावर ग्रिड के जनरल मैनेजर श्याम प्रजापत आदि मनचस्थ रहे
सभा को सम्बोधित करते हुवे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मुख्य संस्थापक सत्य नारायण प्रजापति ने कहा कि आज संगठन का स्थापना दिवस है और मैं संस्थापक होने के नाते आज संगठन को और अधिक मजबूत करने की बात करूंगा।
हमारा उद्देश्य समाज को एक लीक से हटकर अलग तरह का संगठन प्रदान करना था। इसीलिए संगठन का नाम भी हमने अलग तरह का रखा।हमारा अब तक का कार्य भी लीक से हटकर रहा।
मैं सभी सदस्यों का आव्हान करूंगा कि जिन्होंने हीरोज के सदस्यों का आह्वान किया कि प्रत्येक सदस्य समाज के लिए अपने आप को पूर्ण समर्पित कर देवें विरोध के राष्ट्रीय संस्थापक सत्यनाम प्रजापति ने बल देकर कहा कि राजस्थान में दोनों पार्टियों से 10 टिकट कुम्हार समाज को मिले इसके लिए हीरोज की राष्ट्रीय टीम भाजपा के प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जगत प्रसाद नड्डा से बात करेंगे साथ ही कांग्रेस के आलाकमान से बात करके कांग्रेस में काम करने वाले समाज के नेताओं को भी टिकट की मांग करेंगे बीकानेर में हीरोज को प्रतिनिधित्व मिले इसके लिए हीरोज पुरजोर प्रयास करेगा
साथ ही संगठन को झोंपड़ी झोंपड़ी खोपड़ी खोपड़ी तक पहुंचाएं ताकि हम संगठन के उद्देश्यों को प्राप्त कर सकें।
सभा को संबोधित करते हुए कुम्हार समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने कहा की
यह संगठन समाज सेवा, शिक्षा के क्षेत्र में और समाज उत्थान के कार्य करने के साथ-साथ राजनीति में आगे बढ़ाने का काम भी करता है संगठन के माध्यम से सभी पार्टियों में कार्य करने वाले समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के लिए संगठन पुरजोर पैरवी करता है आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में समाज के उचित व्यक्तियों को उचित प्रतिनिधित्व मिले और कम से कम 10 सीट समाज को मिले इसके लिए संगठन लगातार प्रयासरत है इसके लिए समाज का केंद्र नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व के साथ कोडिनेट करके समाज के अग्रणी नेताओं के लिए पैनल तैयार कर टिकट की मांग करेगा ताकि विधानसभा में अधिकतम सामाजिक लोग पहुंच सके साथ ही संगठन में कुम्हार समाज की संख्या के अनुसार भागीदारी तय हो राजस्थान में 45 लाख कुम्हार वोटर्स है जो राजस्थान की 125 सीटों अपना वर्चस्व रखता है जिसमें 25 सीटों में कुम्हार बाहुल्य है प्रदेश की पार्टियो से समाज को अधिकतम टिकट मिले इसके लिए संगठन प्रयासरत रहेगा सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन संवाल ने कहा कि समाज शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है हीरोज की प्रेरणा से राजस्थान के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षा में हीरोज अग्रणी काम कर रहा है। हीरोज ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आरक्षित दर पर जमीन उपलब्ध कराई है उसमें हीरोज ने बड़ी संख्या में सहयोग किया है राजस्थान और बीकानेर में हीरोज शिक्षा संकुल बनाने के लिए सक्रिय है ।
सभा को संबोधित करते हुए बीकानेर जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद गेधर ने कहा कि वर्तमान सरकार से हम मांग करेंगे कि वह समाज के छात्रावास के लिए कम से कम 10 बीघा भूमि आरक्षित दर पर आवंटित कराएं ताकि समाज के विद्यार्थी छात्रावास में पढ़कर देश में समाज का नाम रोशन करें सभा को संबोधित करते हुए गंगानगर जिला अध्यक्ष बालूराम जालप ने कहा कि ओबीसी आरक्षण का वर्गीकरण किया जाए और कुम्हार समाज को उसमें 10% आरक्षण दिया जाना चाहिए सभा को आई आर एस मोहन लाल प्रजापति, पुलिस निरीक्षक सुरेंदर प्रजापत, जामसर थाना अधिकारी इंद्र कुमार, बी पी एच ओ महामंत्री भंवरलाल लिंबा,कोषाध्यक्ष आसुराम बोबरवाल, शिवकुमार गेधर आदि ने संबोधित किया सभा में पुलिस उप निरीक्षक सविता डाल, जेलर लीला प्रजापति, इंदु वर्मा, मीनाक्षी प्रजापत, सहायक अभियंता रोशन लाल, पंचायत समिति सदस्य किशोर कुमार भोलासर, पार्षद सुनील कुमार गेधर, पार्षद मानक लाल माहार, पार्षद बजरंगलाल सोखल, सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल नागा, सरपंच प्रतिनिधि लालचंद खुड़िया, हुसंगसर सरपंच शिवकुमार भोभारिया,पूर्व सरपंच करणा राम गेधर, ओमप्रकाश लखेश्वर, श्रवण कुमार बोबरवाल सुरधाना, श्याम कुमार टाक देसलसर, पवन कुमार खारा, दिनेश कुमार खारा दीपा राम सौवा, गणेश प्रसाद प्रजापत, ओमप्रकाश मारवाल, पार्षद प्रतिनिधि डूंगरगढ़ नानूराम कुचेरिया, रमेश कुमार बासनीवाल डूंगरगढ़, गौरी शंकर खिचिया, रामलाल भोभरिया, रवि पेंसिया, डॉक्टर बजरंग टाक, डॉक्टर निशांत वर्मा, डॉक्टर बलवान वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, लूणाराम हवलदार, आसुराम भूटीया, प्रमोद कुमा,र डॉक्टर राजकुमार लोहानीवाल, डूंगरराम, कन्हैया लाल, शीशपाल, बजरंग लाल मोमासर, भवानी शंकर खटोड़ नोखा, राधेश्याम प्रजापत नोखा, राधेश्याम कुमार गजनेर नेमीचंद प्रजापत ढाणी, रामनिवास रोकणा, शिव कुमार प्रजापत, राजेंद्र कुमार जालप सहित सैकड़ों की संख्या में कुम्हार समाज के लोग एकत्रित हुए सभा का संचालन मुख्य महासचिव मास्टर भंवरलाल लिंबा और अर्जुन कुमावत ने किया ने किया।