Trending Now












बीकानेर,श्री डूंगरगढ़, महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह जी पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी । सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक गिरधारी लाल महिया ने कहा चौधरी चरणसिंह आजीवन किसान, मजदूर एवं गरीबों के विकास हेतु संघर्षरत रहे । वे आजादी के आन्दोलन से लेकर जीवनपर्यन्त राष्ट्र एवं समाजहित के कार्यों में लगे रहे । इस अवसर पर नवीन बालिका छात्रावास की आधारशिला विधायक गिरधारी लाल महिया, एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, पूर्व प्रधान सुरजमल चौधरी, पूर्व प्रधान दानाराम भाम्भू,पूर्व सरपंच केशुराम कस्वां, सरपंच धूड़ाराम डेलू, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, मोहनलाल भादू, रामेश्वरलाल गोदारा, शिक्षक नेता सोहन गोदारा, मुलाराम भादू, किशनलाल गोदारा, कोडाराम भादू, चान्दराम चाहर ,हरिराम बाना, डॉ विवेक माचरा,भंवरलाल पुनियाँ ,रेवंतराम दुसाद सहित समाज के गणमान्यजनों ने रखी । इस अवसर पर छात्रावास विकास समिति के अध्यक्ष श्याम सुन्दर आर्य ने कहा कि बालिका शिक्षा समाज की प्रथम आवश्यकता है । शिक्षा के क्षेत्र में ये बालिका छात्रावास मिल का पत्थर साबित होगा । हम शिक्षा के साथ साथ बच्चों में अच्छे चारित्रिक गुणों का विकास करने हेतु प्रतिबद्ध है एवं समाज की शिक्षा में बदलाव हेतु प्रत्यनशील है । सुशील सेरडिया ने छात्रावास विकास के चल रहे विकास कार्यो एवं दानदाताओं द्वारा दिए गए सहयोग से अवगत कराया । इस अवसर पर बालिका छात्रावास में एक एक कमरे की घोषणा की गई जो इस प्रकार है- स्व.रेवंतमल जी नेण, रिड़ी की स्मृति में, स्व.मालूराम जी भुंवाल, लिखमीसर उत्तरादा की स्मृति में, स्व. श्रीमती तुलछी देवी पत्नी स्व. रूपाराम जी खिलेरी लखासर की स्मृति में, स्व. श्रीमती पुरा देवी पत्नी स्व. चेतनराम जी गोदारा, उपनी की स्मृति में एवं कस्वां परिवार गुसाईंसर बड़ा द्वारा कमरा निर्माण करवाया जाएगा। छात्रावास में स्व.पन्नाराम जी भाम्भू मोमासर की स्मृति में 35 पंखे देने की घोषणा हड़मानाराम जी भाम्भू ने की। इस अवसर पर आदूराम जाखड़,सांवरमल महिया, तोलाराम चोटिया,तोलाराम सिहाग, शंकरलाल जाखड़, डालूराम सींवर, ओमप्रकाश भादू, भंवरलाल बाना, मांगीलाल गोदारा, गोवर्धन खिलेरी, गोपाल गोदारा, सहीराम जाट, रामेश्वरलाल जाखड़, खींयाराम गोदारा, जसवीर सारण,भंवरलाल जाखड़, हनुमान महिया, हेतराम राहड़, किशन तेतरवाल,कैलास सिहाग, गणेश जाखड़, हरिराम सहू, परमेश्वर मोमासर ओमप्रकाश बाना, हरिराम पुनियाँ समाज की महिलाएं एवं छात्र उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Author