Trending Now




बीकानेर,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को रेगिस्तानी राज्य में भारी बारिश और तूफान के कारण जान गंवाने वालों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया।

13 लोगों की हुई मौत

आपदा राहत एवं प्रबंधन विभाग के मुताबिक, पिछले दो दिनों में राज्य में बारिश और तूफान से कुल 13 लोगों की मौत हुई है। टोंक में दस, जबकि अलवर, जयपुर और बीकानेर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने मौतों पर दुख जताते हुए ट्विटर पर लिखा,

प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

गहलोत ने राज्य में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।

उन्होंने ट्वीट किया,

राज्य के कई जिलों में आंधी और बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राज्य सरकार पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

जून में कैसा रहेगा मौसम?

इस बीच, विभाग ने जून से सितंबर तक मानसून में औसतन 96 प्रतिशत बारिश के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने का अनुमान जताया है। विभाग ने जून में राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया है।

Author