Trending Now




बीकानेर, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती व आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संभाग अधिकारी शिशुपाल सिंह ने बजट घोषणा के अंतर्गत नवीन कतिन- बुनकरों को अम्बर चरखे एवम् लूम पर प्रशिक्षण दिए जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा अतिशीघ्र पंजीकृत कतिन बुनकरों की बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रपत्र में सूचियां तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर चौतिना कुंआ स्थित खादी मंदिर से महात्मा गांधी पार्क तक प्रभात फेरी एवम् कताई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नापासर में बीकानेर विशुद्ध खादी ग्रामोद्योग समिति के परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा। इस दौरान जवाहर लाल सेठिया, श्रीकृष्ण व्यास, गिरधारी राम कुकणा, हजारी देवड़ा, आलम सिंह नेगी, कैलाश पांडे, झवर पन्नू, सत्यनारायण आचार्य, सूरज रतन व्यास, नेमीचंद, भगवती प्रसाद पारीक, सुखदेव सिंह भाटी, भंवरलाल चंदन, चंद्रप्रकाश गर्ग, जुगल राठी,बृजमोहन,विवेक व्यास, राजूसिंह, किस्मत अली आदि लोग मौजूद रहे।

Author