Trending Now












बीकानेर,जिले में इस बार लूणकरणसर के सरकारी स्कूल की बेटी ने टॉप किया। घर के काम काज में मां का हाथ बंटाने वाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणकरणसर की छात्रा व किसान परिवार की बेटी आईना सारस्वत ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। आईना ने बताया कि वह रोजाना पांच से छह घंटे पढ़ाई करती थी। वहीं घर पर मां के साथ कामकाज में भी हाथ बंटाती है। उसने बताया कि वह पढ़ाई को बोझ नहीं समझकर एंजाय करते हुए पढ़ाई करती थी।

आईना के पिता भंवर लाल सारस्वत किसान हैं। किसानी कार्य नहीं होने पर अभी नौकरी करते है और मां गृहिणी हैं। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व शिक्षकों को दिया।

Author