Trending Now




बीकानेर, राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के लिए माननीय मुख्यमंत्री की विभिन्न बजट घोषणाओं के सुचारू क्रियान्वयन पर शुक्रवार को कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि पशुचिकित्सा शिक्षा को महत्व देते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा में सिरोही, बस्सी (जयपुर), लालसोट (दौसा) एवं सीकर में एक-एक नये पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की है। इससे पहले वर्ष 2022-23 एवं 2021-22 में की बजट घोषणा के तहत वेटरनरी विश्वविद्यालय के अन्तर्गत भरतपुर, कोटपुतली एवं मलसीसर (मण्डावा), झुंझूनू व नावां (नागौर) में भी नये पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। इन महाविद्यालयों के लिए राज्य सरकार द्वारा शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों की स्वीकृति जारी की चुकी है। राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत इन नवीन पशु महाविद्यालयों के लिए जमीन आवंटन व भवन निर्माण की कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह राज्य सरकार द्वारा इसी वर्ष जोजावर (पाली) में नवीन पशु विज्ञान केन्द्र के क्रियान्वित हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। राज्य सरकार द्वारा तीन एम्ब्रियो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी प्रयोगशालाएं वेटरनरी विश्वविद्यालय हेतु स्वीकृत की गई। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा के तहत वेटरनरी विश्वविद्यालय के अन्तर्गत बस्सी (जयपुर) में डेयरी व खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय तथा बीकानेर में डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की गई। जिसको विश्वविद्यालय द्वारा नियमित रूप से शुरू किया जा चुका है। कुलपति प्रो. गर्ग ने सभी संबधित अधिकारियों को विशेष रूप से विश्वविद्यालय के भू-सम्पत्ति अधिकारी को राज्य सरकार की इन घोषणाओं को समय पर प्रारंभ करके तथा पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये और कहा कि राज्य सरकार की अपेक्षा, विश्वास एवं उम्मीदों के अनुसार शीघ्र ही इन नवीन योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कुलसचिव बिन्दु खत्री, वित्त नियंत्रक बी.एल. सर्वा, अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह, निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमंत दाधीच, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूडिया, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर प्रो. शीला चौधरी, अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, नवानियां प्रो. राजीव जोशी, अधिष्ठाता सी.डी.एफ.टी. (बस्सी) प्रो. धर्म सिंह मीणा व भू-सम्पत्ति अधिकारी श्री लव मुद्गल उपस्थित रहे।

Author