Trending Now




बीकानेर,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मोतीगढ़ का बिना व्याख्याता के परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। संस्था के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहर सिंह सलावद ने बताया की संस्था में हिंदी साहित्य,राजनीति विज्ञान,इतिहास तीनों विषय के व्याख्याताओ के पद रिक्त होने पर अध्यापन कार्य वरिष्ट अध्यापक,अध्यापक लेवल वन व टू के शिक्षको द्वारा करवाया गया। शाला में कुल 38 विद्यार्थियों में से 35 उत्तीर्ण व दो फेल व एक विद्यार्थी पूरक रहा है। कुल परिणाम 92.10 प्रतिशत रहा। शाला के मेधावी विद्यार्थी पवन कुमार ने 77.80 के साथ प्रथम,पूजा कंवर ने 74.60 द्वितीय, पूजा कुमारी ने 72.60 तृतीय, वसुंधरा लिंबा ने 67.60 चतुर्थ,सरस्वती लिंबा ने 66.80 प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया गया है। शाला में प्राचार्य,उप प्राचार्य,तीन व्याख्याता, दो वरिष्ठ अध्यापक व एक अध्यापक लेवल का पद रिक्त होने के बाद उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहने पर सभी शाला स्टाफ ने खुशी मनाई। खुशी जताने वालों में शाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहर सिंह सलावद, वरिष्ठ अध्यापक संजीव कुमार यादव, रचना सारण, जाहिर खान, अब्दुल समद पंवार, रीना प्रजापत, हरिप्रकाश बिलबान,जयसिंह राठौड़,विनोद बाला शर्मा, चंद्रकांता स्वामी,संतोष कुमार,भजनलाल,विनय गोयल, भंवरसिंह भाटी, भंवरलाल शामिल रहें।

Author