Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान व समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के संयोजन मे एमएम ग्राऊंड के पास स्थित “नवरत्न शिवलाल धामू निवास में मनुजी महाहो रही श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा के दुसरे दिवस की कथा वाचन करते हुए बालसंत श्रीछैलबिहारी जी महाराज ने महाभारत की अन्तिम घटनाओं का वर्णन,,सृष्टि संरचना, विदुर मेत्रैय मुनि संवाद, वाराह अवतार प्रसंग की विस्तृत कथा सुनाते हुए बताया कि विषयों से अनासक्त जीवन जीकर ही जीव जीवन को श्रेष्ठ बनाया जा सकता है।विषयों में आसक्त जीवन हमेशा पतन को को प्राप्त होता है। विशेष प्रसारण द्वारा नित्य प्रात 5 बजे ईश्वर चेनल व 3:30 बजे से साधना चेनल पर कथा का विशेष प्रसारण हो रहा हे।कथा मे पंडित चुन्नीलाल शास्त्री व नितेश द्वारा करवाया गया।बीकानेर महाराजा आर एम केबल पर से 9 सितंबर से 15 सितंबर तक दोपहर
१:३० बजे से कथा प्रसारण बीकानेर श्रद्धालुओं हेतु किया जा रहा है।तत्पश्चात धामू परिवार द्वारा 11,000 पौध वितरण जो कि कथा माध्यम के द्वारा हो रहा है। जिसके तहत समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के परिवारिक जनों को भागवत कथा द्वारा पोध वितरण श्रंखला आगे जारी रहे। पौध वितरण हितार्थ स्वामी विमर्शनंद गिरि जी महाराज द्वारा धामू परिवार को पौधा भेंट किया गया । उपरोक्त भागवत के शुभारंभ पर शिव बाड़ी मठ के अधिष्ठाता संवित स्वामी विमर्शानंद विमर्शानंदगिरि जी महाराज ने बाल संत जी को व्यासपीठ पर विराजमान करवाया । समाज सेवी हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति में वाचन हो रही भागवत पुराण पुस्तिका को व्यास पीठ पर रूपकिशोर नवरत्न शिवलाल धामू परिवार एवं बाल संत जी के साथ भागवत पुराण पोथी को व्यास पीठ पर सविंत स्वामी विमर्शानंद विमर्शानंदगिरि जी महाराज ने स्थापित करवाया। तत्पश्चात धामू परिवार द्वारा स्वामी जी का माल्यार्पण कर श्रीफल शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।भागवत कथा शुभारंभ दुसरे दिवस भागवत पुराण पोथी पुजन व बालसंत श्रीछैलबिहारी महाराज का तिलक पुजन “माता कमलादेवी नवरत्न धामू ने सप्तनिक करवाया,, श्रद्धालु भक्तजनों को भी पौधे भेंट किये गयें। उपरोक्त भागवत माध्यम से हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौध वितरण सेवा अवसर पर रुपकिशोर नवरत्न शिवलाल धामू,हरिकिशन नागल दैवकिशन गैपाल,ओमप्रकाश कुलरिया शंकर लाल नागल,नितेश आसदेव, नंदिनी पुरोहित,पं चुनीलाल शास्त्री,राधेश्याम नागल कुलदीप,आरव, आदि विभिन्न लोगों ने पौध वितरण सेवा की,

Author