Trending Now












बीकानेर, संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला 3 से 9 अक्टूबर तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है। संभागीय आयुक्त डा नीरज के पवन की अध्यक्षता में गुरूवार को इस सम्बंध में तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ पवन ने कहा कि सभी सम्बंधित विभाग समन्वय करते हुए प्रस्तावित दिनांक से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। अमृता हाट मेले में प्रदेश के सभी जिलों के साथ निकटवर्ती राज्यों से भी महिला स्वयं सहायता समूहों को भी आमंत्रित किया जाए। इस वर्ष मेले में 181 स्टॉल लगाई जाएं। संभागीय आयुक्त ने कहा कि मेले में पहुंचने वाली एसएचजी महिलाओं के ठहरने, खाने-पीने, सुरक्षा इत्यादि के पुख्ता इंतजाम रहे। डॉ पवन ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक स्वावलम्बी बनाने के साथ-साथ मेले में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सम्बंधी जानकारी हेतु कार्याशालाएं आयोजित करें, साथ ही कौशल, उद्यमशीलता, मार्केटिंग स्किल्स इत्यादि की जानकारी भी दी जाए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि मेले में बिक्री बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार पर विशेष ध्यान दें। सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए लोगों को आयोजन के बारे में अवगत करवाएं। उन्होंने मेले का इंस्टाग्राम पेज बनाने के भी निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, नृत्य, बीएसएफ, आरएसी और पुलिस बैण्ड सहित बीकानेर के प्रसिद्ध कलाकारों को नृत्य और गायन के कार्यक्रमों में आमंत्रित करने के निर्देश दिए। महिलाओं के सुरक्षा के लिए पुलिस, साफ-सफाई के लिए निगम सहित अन्य विभाग समन्वय से कार्य करें। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि हाट में मेले में हर जिले का एक यूनीक प्रोडेक्ट बिक्री के लिए लाया जाए तथा इस सम्बंध में अभी से सूचना लेकर प्रचार -प्रसार करें। एसएचजी की महिलाओं को मसाला चौक, बीकानेर चौपाटी और किसी औद्योगिक इकाई का भ्रमण करवाएं।

महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि गत वर्ष आयोजित अमृता हाट मेले में प्रदेश के सभी जिलों से एसएचजी पहुंचे तथा 38 लाख रुपए की बिक्री हुई। इस वर्ष भी पूरी तैयारियां करते हुए मेला आयोजित किया जाएगा जिससे महिला एसएचजी को आर्थिक आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सहायता मिल सके। उन्होंने बताया कि मेले में अन्य महिलाओं से प्राइवेट दुकाने लगाने के लिए भी प्रतिदिन के शुल्क पर दुकानें आवंटित की जाएगी। मेले में लकी ड्रा भी रखा जाएगा। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, सीईओ जिला परिषद नित्या के, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, आरसीएचओ डा राजेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मुकेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Author