Trending Now












बीकानेर, जिले में बेहतर कोविड प्रबंधन के लिए गुरुवार को अल्पसंख्यक समाज की ओर से जिला कलक्टर नमित मेहता का अभिनंदन किया गया।
कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शहर काजी मुश्ताक अहमद, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, हाफिज फरमान अली, सलीम भाटी, माशूक अहमद, हारून राठौड़, हाजी रहीम बख्श, इकबाल समेजा, अब्दुल मजीज खोखर, पीर अमीन शाह, अनवर अजमेरी, उमरदराज खान, डाॅ. हैदर मिर्जा बैग, रशीद गौरी, रहमत अली मौलाना इरशाद, मुफ्ती शाह कासमी, रमजान रंगरेज, नीरज खान, मकबूल सोढा, अब्दुल मजीद खोखर, मुमताज अली, बशीर अहमद, अब्दुल कयूम खिलजी ने जिला कलक्टर को शाॅल, साफा एवं स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर शहर काजी मुश्ताक अहमद ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिला कलक्टर ने एक बेहतरीन प्रशासक और संवेदनशील अधिकारी के रूप में कार्य किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक छोटी-छोटी स्थिति पर नजर रखी और जिले में ‘आॅक्सीजन मित्र’, ‘वैक्सीनेशन आॅन व्हील्स’ और ‘टीका आपके द्वार’ जैसे नवाचार हुए, जिनकी देशभर में सराहना हुई।
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा कि जिला कलक्टर मेहता के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों सहित प्रत्येक कार्मिक ने ‘कोरोना वारियर्स’ के रूप में प्रभावी कार्य किया। इसकी बदौलत मरीजों को समय पर इलाज मिल सका।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोविड प्रबंधन में सरकारी कार्मिकों के साथ आमजन की भूमिका भी प्रभावी रही। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं और भामाशाहों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई, जिसकी बदौलत कोरोना पर प्रभावी अंकुश पाया जा सका। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैक्सीनेशन बड़ी चुनौती है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्य किया जा रहा है। हाल ही में एक दिन में एक लाख लोगों को वैक्सीनेट करते हुए जिले ने नया इतिहास रचा है।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए जिले में पूर्ण तैयारी की गई है। जिले में 20 में से 12 आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट तैयार हो चुके हैं। शेष प्लांट का निर्माण भी शीघ्र हो जाएगा। प्रत्येक पीएचसी-सीएचसी तक आॅक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गई है। चिकित्सकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है।
मेहता ने बताया कि दूसरी लहर का प्रभाव कम होने के साथ जिले में विकास कार्यों पर विशेष फोकस किया गया। बजट घोषणाओं को समयबद्ध क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं आमजन की समस्याओं की सुनवाई और उनके समयबद्ध निस्तारण के प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में ‘नाइट टूरिज्म’ की संभावनाओं पर काम किया जा रहा है।

Author