Trending Now




बीकानेर,नरसिंह दास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सुदर्शना नगर स्थित शहीद भगतसिंह पार्क में विगत दिनों आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में व्यासपीठ पर विराजमान होकर कथामृत का श्रवणपान करवाने वाले वृंदावन धाम से पधारे भागवतमर्मज्ञ कपिलदेव महाराज का बहुमान किया गया। गौरतलब है कि महाराजश्री संपूर्ण भारत वर्ष में विभिन्न स्थानों पर जाकर भागवत कथा का वाचन कर सनातन संस्कृति की श्रीवृद्धि कर रहे हैं। उनके इसी महती कार्य की प्रशंसा करते हुए ट्रस्ट की ओर से उन्हें श्रीफल, शॉल, पुष्पहार, चाँदी से बनी गौमाता की आकर्षक
प्रतिमा, श्रीमद्भागवत आदि भेंट कर अभिनंदन किया गया। अपने अभिनंदन के प्रत्युत्तर में कपिलदेव जी महाराज ने कहा कि सुर दुर्लभ मानव जीवन बार बार नहीं मिलता इस जीवन को सार्थक बनाने के लिए राष्ट्रहित, धर्म रक्षा
एवं प्रकृति के श्रृंगार पशु पक्षियों, ववृक्षों की सेवा करनी चाहिए। अभिनंदन समारोह में ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सेवग, चन्द्रकला, टीना,नरेन्द्र, मनीष, तरुण आदि ने महाराजश्री का बहुमान किया।

Author