












बीकानेर, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) उच्च शिक्षा राजस्थान ने माँग की है कि कैरियर एडवांसमेंट योजना के तहत वरिष्ठ, चयनित व पे बैंड चार के वेतनमानों का लाभ पात्र शिक्षकों को शीघ्र दिया जाए। प्रदेश महामन्त्री डॉ. सुशील कुमार बिस्सु ने उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा जनवरी 2018 तक वरिष्ठ, चयनित व पे बैंड चार के वेतनमान के लिए पात्र शिक्षकों की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक फरवरी 2021 में करवाई गई थी, जिसका लाभ जून 2022 में दिया गया था। उसके पश्चात् स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अब तक आयोजित नहीं हुई है। डॉ. बिस्सु ने कहा है कि विभाग ने फरवरी से जुलाई 2018 तक वेतनमानों के लाभ के लिए पात्र हुए शिक्षकों से आवेदन तो आमंत्रित कर लिए गए थे, लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अब तक आयोजित नहीं हुई है। इसी तरह राज्य सरकार द्वारा 18 जुलाई 2018 से प्रभावी नवीन कैरियर एडवांसमैन्ट योजना की अधिसूचना प्रसारित हुए 8 माह व्यतीत हो चुके हैं, किंतु वरिष्ठ, चयनित व पे बैंड चार के वेतनमान के पात्र शिक्षकों से आवेदन अब तक आमंत्रित नहीं किए गए हैं।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने कहा है कि फरवरी 2018 से जुलाई 2018 तक कैरियर एडवांसमैन्ट योजना के लाभ के पात्र शिक्षकों के लिए अविलंब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की जानी चाहिए। साथ ही जून 2023 तक पात्र हुए शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित कर उन्हें भी कैरियर एडवांसमैन्ट योजना का लाभ प्रदान किया जाना चाहिए।
