
बीकानेर-पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने दिनांक 19.03.2023 को मुख्यमंत्री व अन्य को पत्र लिखकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ,विभिन्न न्यायलयो के निर्णय व गौ – पालकों द्वारा किए गए आंदोलनो के दोरान हुए समझोते के बाद भी गोचर-ओरण,चारागाह व तालाब पायतन भूमि को सुरक्षित नही करने के कारण गौ पालकों द्वारा 25 मई 2023 को आमरण अनशन पर बेठने जी घोषणा की गई थी लेकिन अचानक स्वास्थ्य में गड़बड़ी होने के कारण दिनांक 25 मई 2023 को प्रस्तावित आमरण अनशन को एक बारगी स्थगित क़िया जाता हे !!