बीकानेर,देश के सभी बैंकों और भारतीय रिजर्व बैंक की 19 क्षेत्रीय शाखाओं में आज यानी मंगलवार से दो हजार रुपये के नोट बदले जा रहे हैं। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, लोगों के पास चार महीने का वक्त है। आराम से बैंक जाएं और नोट बदलें । घबराने की जरूरत नहीं है। बैंकों के पास पर्याप्त पैसा है। दास ने कहा, बैंकों की शाखाओं में भीड़ लगने की आशंका नहीं है। नोट बदलवाने के लिए जल्दबाजी की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि भीड़ न लगाएं। दास ने स्पष्ट किया, कारोबारी समेत कोई भी संस्थान दो हजार का नोट लेने से इन्कार नहीं कर सकता। 2000 के नोट को चलन से बाहर करने के फैसले के बाद आरबीआई गवर्नर दास ने पहली बार कहा, जिन लोगों के पास बैंक खाता नहीं है, पर 2000 का नोट है, उनके लिए भी सबकी तरह नोट बदलने की प्रक्रिया लागू होगी। दास ने कहा, लोग आश्वस्त रहें, पर्याप्त संख्या में मुद्रित नोट उपलब्ध हैं। आरबीआई और बैंकों के करेंसी चेस्ट में पर्याप्त पैसा है
एक और जहां आरबीआई बिना सरकुलेशन रूल्स निकाले हुए किसी भी बैंक में₹2000 के पैसे बदलने का बोल रही है तो वही बीकानेर में यूको बैंक ने अपना खुद का ही नियम और रूल्स निकाले हुए हैं आज जब बैंक के कुछ कस्टमर और बाहरी व्यक्ति ₹2000 के नोट चेंज कराने के लिए गए तो उन्हें बैंक वालों ने यह कहकर एक फार्म पकड़ा दिया की आप यह फॉर्म भर कर लाए जब भी आपका पैसा जमा होगा एक आम आदमी परेशान होता हुआ हमारे पास आया जब हम बैंक में गए तो उन्होंने हमें अपनी पीड़ा बताई कि हमारे नोट बैंक जमा नहीं कर रही है बोल रही है कि फोरम भर के जमा कराओ जब भी आपका पैसा बदला जाएगा यह हमारी बैंक के रूल्स है
बीकानेर के भुजिया बाजार स्थित यूको बैंक का एक मामला सामने आया है जिसमें बैंक के मैनेजर का कहना है की यूको बैंक ने अपना एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें वह बताता है कि बैंक में कोई भी कस्टमर या कोई बाहरी व्यक्ति आय ₹2000 के नोट₹20,000 तक एक्सचेंज कराना चाहते हो तो हमें एक फॉर्म चाहिए आईडी प्रूफ, केवाईसी,मोबाइल नंबर चाहिए उसी स्ट्रक्शन के मुताबिक बैंक काम कर रहे है । बैंक मैनेजर राहुल ने कहा हमारे पास आरबीआई के ऐसे कोई रूल्स नहीं आए हैं जो हमारी बैंक में रूल्स निकाले हैं हम उसी के तहत काम करेंगे ।