Trending Now




बीकानेर, संगीत के क्षेत्र में यह पहला अवसर होगा जब पिता-पुत्र की साझा रूप से प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण 24 मई को होने जा रहा है।

शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान और भगवती संगीत कला केंद्र के तत्वावधान में बुधवार, 24 मई को संगीतज्ञ ज्ञानेश्वर सोनी एवं उनके पुत्र युवा संगीतज्ञ गौरीशंकर सोनी द्वारा लिखित “भारतीय संगीत ज्ञान-शास्त्र” का लोकार्पण होगा।
कार्यक्रम संयोजक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि संगीत पर आधारित पुस्तक भारतीय संगीत ज्ञान-शास्त्र, सम्पूर्ण भारतीय संगीत शास्त्र कोश के रुप में संगीतज्ञ पिता-पुत्र संगीताचार्य ज्ञानेश्वर सोनी और युवा संगीतज्ञ गौरीशंकर सोनी द्वारा लिखित पहली पुस्तक है जिसका लोकार्पण महाराजा नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में 24 मई की सायं 5.15 बजे किया जाएगा ।
कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष प्रो.डॉ. अजय जोशी ने बताया कि लोकार्पण समारोह में विशिष्ट अतिथि राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी होंगे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ संगीतज्ञ लक्ष्मीनारायण सोनी करेंगे, मुख्य अतिथि डॉ. आभाशंकरन होंगी । पुस्तक पर पत्रवाचन संगीतज्ञ बशीर अहमद करेंगे । संचालन राजाराम स्वर्णकार करेंगे ।
राजाराम स्वर्णकार
कार्यक्रम संयोजक

Author