बीकानेर,शायर अज़ीज़ आज़ाद की आँखों में आंसू आ रहे होंगे। क्योंकि उन्होंने लिखा था – अरे, बन्दे- कुछ दिन तो मेरे शहर( बीकानेर) में ठहर कर देखो- सारा ज़हर उत्तर जाएगा, सारे ग़म भूल जाओगे। क्योकि यहाँ का मस्ती भरा वातावरण , पाटो पर गप्प- शप, मिंडा महाराज की कचौड़ी,छोटू- मोटू जोशी के रसगुल्ले, चाय पट्टी पर बूला महाराज की चाय- किराडू जी का पान- आपके सारे तनाव को दूर कर देगा। यहाँ के भाईचारे और अमन की मिसाले दी जाती हैं। लेकिन अब मेरा शहर पहले जैसा नहीं रहा। न जाने किस की नज़र लग गई। रसगुल्लों की मिठास, हल्दीराम की नमकीन, भुजिया ना जाने कहाँ चली गई। अब तो बीकानेर मिलावटखोरो, नक़ली नोटों, सटोरियों और नकलची के नाम से पहचाना-जाना जाता हैं। मिलावट खोरो ने हद कर दी। तेल- घीं नक़ली, मसाले नक़ली- मावा- मिठाई नक़ली और तो और दूध नक़ली — कुछ रहा ही नहीं असली। नक़ली की ऐसी लत लगी कि नक़ली नोट भी लाखों की संख्या में बीकानेर में छपने लग गये। जवाहरात में मशहूर बीकानेर में सोना नक़ली- मोती नक़ली बिकने लग गये। अब प्रीतियोगता परीक्षा में नक़ल करवाना भी यहाँ के लोगो का व्यवसाय बन गया। वैसे तो क्रिकेट सट्टा, हवाला, वायदा बाज़ार के सटोरियों ने बीकानेर की छवि को धूमिल किया हुआ ही था अब प्रतियोगी परीक्षा में विभिन्न तरीको से नक़ल करवा कर बीकानेर की छवि पर कालिख पोत दी गई हैं। पिछले कुछ समय से प्रतियोगी परीक्षा में नक़ल कराने वाला गिरोह बीकानेर में सक्रिय हैं। रीट, पटवारी, उपनिरीक्षक, ईओ,-आरओ सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में नक़ल का बवण्डर उठता रहा हैं जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं से लोगो का भरोसा उठ गया हैं। इन प्रक्कनों में नक़ल गिरोह के सरग़ना तुलसाराम कालेर, गौरव कालेर की भूमिका सामने आई हैं। नक़ल करवाने के नये नये तरीक़े इन लोगो ने ईजाद किए हैं। कभी चपल में सिम लगा कर, कभी बालों की विग् में सिम लगा कर इन लोगो ने नक़ल करवाई हैं। तुलसाराम का जयनारायण व्यास कालोनी में कोचिंग सेण्टर था इनकी पत्नी पुलिस में हैं चर्चा हैं कि उसे भी कही पति की शय न मिली हो। कहा यह जाता हैं कि सैंया भये कोतवाल तो फिर डर काहे का ?lलेकिन यहाँ तो सब उलटा- पुलटा हैं ख़ैर पुलिस अपनी छान- बीन कर रही हैं लेकिन बीकानेर का नाम देश में ही नहीं विदेशों में भी ख़राब हुआ हैं। हमारे नगर की छवि को ज़बरदस्त बट्टा लग रहा हैं। अब वक्त आ गया हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों का हम बहिष्कार करे। ताकि मेरा प्यारा बीकानेर प्यारा बीकानेर ही बना रहे। इसकी छवि में और चार- चाँद लगे ऐसे प्रयास हो।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज