Trending Now












बीकानेर/ तीन दिवसीय बाल चित्रकला शिविर सोमवार को अजित फाउंडेशन में संपन्न हो गया। अजित फाउंडेशन के समन्वयक संजय श्रीमाली ने बताया कि इस शिविर में सैकड़ों नन्हे-मुन्ने बच्चों ने चित्रकला के गुर वरिष्ठ चित्रकारों से सीखें, उन्होंने बताया कि तीन दिन में लगभग 300 से अधिक चित्र बाल चित्रकारों ने शिविर के दौरान बनाएं, जिन्हें सभी बाल चित्रकारों को भेंट कर दिए गए। श्रीमाली ने बताया शिविर में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने शिरकत की। तपती लू एवं बरसते अंगारों के बावजूद बच्चों की कूची रुकी नहीं। इस शिविर के माध्यम से श्रेष्ठ बाल चित्रकारों को चयन कर आगामी जून माह में फिर से आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों की मासिक पत्रिका चहल-पहल के आगामी अंक में शिविर में बनाए गए बाल चित्रकारों के चित्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। तीन दिवसीय चित्रकला शिविर के समापन पर राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जोशी ने सभी की सराहना करते हुए भविष्य के चित्रकारों को बधाई दी , वरिष्ठ चित्रकार सन्नू हर्ष, प्रशिक्षक कैलाश गहलोत, राम भादानी एवं युवा चित्रकार गणेश रंगा ने तीन दिवसीय शिविर में उल्लेखनीय योगदान दिया।

Author