बीकानेर,शहर के नजदीक पश्चिमी क्षेत्र में स्थित मुरलीधर व्यास कॉलोनी के निवासियों ने नगर विकास न्यास द्वारा हाल ही में अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए आवंटित जमीन का विरोध किया है कॉलोनी निवासियों का कहना है कि छात्रावास के आरंभ होने से बीकानेर की बाहरी क्षेत्र के छात्रों का आवागमन होना कॉलोनी निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है साथ ही जिस क्षेत्र में प्रस्तावित अल्पसंख्यक छात्रावास की भूमि का आवंटन किया गया है उसी क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में बीकानेर पश्चिमी क्षेत्र में राजकीय कन्या महाविद्यालय की घोषणा की है उसकी जमीन का सर्वेक्षण भी शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी.डी कल्ला और जिला प्रशासन द्वारा उसी क्षेत्र में किया गया है कुछ निवासियों का कहना है कि जहां पर यह भूमि आवंटित की गई है वहां पर पूर्व से ही अतिक्रमण है क्षेत्र के चारों और वार्ड के वार्ड नंबर 02,23,46 के वाशिन्दों ने भी इस आवंटन का विरोध जताया है, उधर दूसरी और बिन्नानी कन्या महाविद्यालय नथूसर गेट आदि क्षेत्र आते हैं इस हेतु आसपास के सभी वार्ड निवासियों तथा करमीसर गांव की जनता ने भी विरोध किया है रविवार को इसी मुद्दे को लेकर मुरलीधर व्यास नगर नागरिक संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले गोचर भूमि में एक बैठक रखी गई संघर्ष समिति के संयोजक डॉ.विजय आचार्य ने बताया कि बैठक में आसपास के सभी वार्ड तथा कॉलोनी निवासियों ने एकमत होकर राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा के विधायक शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी.डी कल्ला तथा जिला कलेक्टर और नगर विकास न्यास के सचिव को ज्ञापन प्रेषित कर क्षेत्र से छात्रावास का आवंटन करने पर पुनर्विचार करने का निर्णय किया है ।
बैठक में वार्ड नंबर 2 की पार्षद श्रीमती सुधा अचार्य हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक जेठानंद व्यास ने भी संबोधित कर प्रस्तावित अल्पसंख्यक छात्रावास आवंटन को रद्द करने कि राज्य सरकार से मांग की है बैठक के बाद संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी से भी मिला भाटी ने आश्वासन दिया कि आपकी उचित मांग को अपने स्तर पर उठाएंगे बैठक के पश्चात उपस्थित लोगों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर अल्पसंख्यक छात्रावास के आवंटन को रद्द करने पर सहमति जताई हस्ताक्षर करने वालों में मुरलीधर व्यास कॉलोनी के रासबिहारी जोशी,कर्मचारी नेता पुरुषोत्तम पुरोहित, शिक्षाविद नरेंद्र पारीक, विकास हर्ष,शिक्षक नेता सुभाष आचार्य,मुरलीधर व्यास नगर समिति के उपाध्यक्ष जितेंद्र जोशी, सोशल मीडिया के उमेश पुरोहित,गोचर भूमि कार्यकर्ता गिरधारी सुथार, समाजसेवी लक्ष्मण पवार, छात्र नेता सुनील कुमार,समाजसेवी मनोज,अरविंद, मदन सुथार गणेशाराम, द्वारका सुथार सहित करीब 150 लोगों ने हस्ताक्षर कर सहमति जताई है।
संयोजक डॉ.विजय आचार्य ने बताया कि समिति किसी भी समाज विशेष का विरोध नहीं कर रही है इस मुद्दे को लोकतांत्रिक तरीके से हल करने का प्रयास करेगी जिससे आपसी सौहार्द का वातावरण बना रहे इस सम्बंध में सोमवार को शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी कल्ला से समिति का प्रतिनिधि मंडल मिलेगा तथा मंगलवार को संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर व नगर विकास न्यास सचिव को ज्ञापन दिया जाएगा।