Trending Now












बीकानेर सुजानदेसर गोचर स्थित महात्मा फूले पार्क में आज 108 पीपल के पौधे रोपने का कार्य किया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री मदनगोपाल मेघवाल ने कहा की पीपल के पेड़ पर्यावरण के लिए अत्यंत लाभकारी है और आज्ञा पावन अवसर है की धार्मिक मान्यता प्राप्त ऑक्सीजन के भंडार पीपल के पेड़ लगाए जा रहे है आप सभी लोग धन्यवाद के पात्र है देहली से आए पर्यावरण विद्घ समाजसेवी कमल सिंह यादव ने कहा की पेड़ जीवन देने वाले है और महत्वपूर्ण कड़ी है पेड़ो की, पर्यावरण की विस्तृत जानकारी देते हुए कमल सिंह यादव ने कहा की पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होना आवश्यक है संस्था के सदस्य और शहर जिला सचिव श्री संतोष पडिहार ने कहा की हमारा उद्देश्य है की गोचर को अधिकाधिक रूप से हरा भरा करते हुए जहा पशुओं को लाभ हो वही मानव प्रजाति को भी फायदा मिले ये हमारी मंशा है

भागीरथ नंदनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने संचालन करते हुए कहा की अभी तक हमने 10 हजार पेड़ो को पोषित कर बड़ा कर दिया है और हमारी संस्था पूरे इलाके को पर्यावरण के अनुकूल बनाएगी शहर कांग्रेस के संगठन महासचिव नितिन वत्सल ने भी पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी और उन्होंने कहा पेड़ लगाना बहुत ही पुनीत कार्य है कार्यक्रम में इन लोगों में भी अहम भूमिका निभाई जिसमें बशी कच्छावा दुलीचंद गहलोत एडवोकेट सुनीता हटिला रामप्रताप वर्मा मांगी लाल बिश्नोई मूलचंद श्यामसुखा पुनम रीक सोनी देवी अशोक प्रेमी मुलचन्द जहांगीर स्वरूप तंवर गीता प्रजापत पुष्पा प्रजापत कविता निर्मला लक्ष्मी देवी कुसुम गहलोत तुलसी कच्छावा पाना देवी गहलोत जमुना देवी विमला देवी सरोज उर्मिला सुमन राधा देवी आदि बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी

Author