बीकानेर सुजानदेसर गोचर स्थित महात्मा फूले पार्क में आज 108 पीपल के पौधे रोपने का कार्य किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री मदनगोपाल मेघवाल ने कहा की पीपल के पेड़ पर्यावरण के लिए अत्यंत लाभकारी है और आज्ञा पावन अवसर है की धार्मिक मान्यता प्राप्त ऑक्सीजन के भंडार पीपल के पेड़ लगाए जा रहे है आप सभी लोग धन्यवाद के पात्र है देहली से आए पर्यावरण विद्घ समाजसेवी कमल सिंह यादव ने कहा की पेड़ जीवन देने वाले है और महत्वपूर्ण कड़ी है पेड़ो की, पर्यावरण की विस्तृत जानकारी देते हुए कमल सिंह यादव ने कहा की पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होना आवश्यक है संस्था के सदस्य और शहर जिला सचिव श्री संतोष पडिहार ने कहा की हमारा उद्देश्य है की गोचर को अधिकाधिक रूप से हरा भरा करते हुए जहा पशुओं को लाभ हो वही मानव प्रजाति को भी फायदा मिले ये हमारी मंशा है