Trending Now












बीकानेर,राज्य में अब तीन दिनों तक तेज गर्मी पड़ेगी. पिछले एक माह से जारी पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल और हवाओं का दौर आज से थम जाएगा. इसके साथ ही आज से अगले तीन दिनों तक राज्य में लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

मौसम विभाग ने दो दिन के लिए पश्चिमी राजस्थान के जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. हालांकि 22 मई से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा और तीन दिनों तक आंधी-बारिश होने की संभावना है, इससे एक बार फिर तापमान में गिरावट होगी.

प्रदेश में आज से तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी तेज होगी. इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होगा और संभावना है कि इस बार नौतपा के दौरान राज्य में कई जगह हल्की बारिश और आंधी चल सकती है. क्योंकि 22 मई से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार अगर नौतपा के दौरान जितने तेज गर्मी रहती है, उतनी ही अच्छी बरसात का योग बनता है.

सीकर में गर्मी से कोचिंग जाने वाले बच्चे हुए परेशान.

​​​​​​सुबह से ही बढ़ने लगी गर्मी
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद आज सुबह से ही गर्मी तेज होनी शुरू हो गई. कल भी कोटा kota kota , भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक, सवाई माधोपुर में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ. मौसम केन्द्र जयपुर Jaipur ने 20 और 21 मई को बीकानेर, चूरू, जैसलमेर एरिया में हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है.

रात भी होने लगी गर्म
मौसम में बदलाव के कारण अब रात का पारा भी वापस ऊपर जाने लगा है. बीती रात राज्य में सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में बढोतरी हुई है. बाड़मेर, फलौदी, जालौर, कोटा kota kota में रात का न्यूनतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सबसे ज्यादा गर्म रात फलौदी में रही, जहां का न्यूनतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 38.1 28.1
भीलवाड़ा 40.3 24.2
अलवर 38.2 26.2
जयपुर Jaipur 39.2 27.4
पिलानी 37.9 22.9
सीकर 37.8 22.4
कोटा kota kota 42.2 29.6
बूंदी 41.4 28.4
चित्तौड़गढ़ 40.5 25.5
उदयपुर 39 25
धौलपुर 38.4 25.6
टोंक 41.3 28.5
बारां 41 27
डूंगरपुर 39.9 28.2
करौली 38.1 24.5
बाड़मेर 39.4 29
पाली 37.2 26.6
जैसलमेर 39.4 28.1
जोधपुर 38 28.6
फलौदी 42.2 31.8
बीकानेर 39.5 27.2
चूरू 38.7 24.2
गंगानगर 33.9 23.5
हनुमानगढ़ 32.7 22

Author