Trending Now












बीकानेर,जयपुर. इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के नजदीकी रहे पूर्व सांसद सुभाष महरिया ने कांग्रेस छोड़ते हुए बीजेपी का फिर से दामन थाम लिया. मेहरिया की करीब 5 साल बाद घर वापसी हुई है, लेकिन बड़ी बात यह है कि महरिया ने उसी मुद्दे के बीच कांग्रेस छोड़ने की बात कही जिस मुद्दे पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. महरिया ने कहा बेरोजगारों के साथ हुए अन्याय से इस कदर आहत हुआ कि बंद कमरे की पॉलिटिक्स को छोड़ कर आ गया.सीएम गहलोत चिकिनी चुपड़ी बातें करते हैंः भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद सुभाष महरिया ने कहा कि मुझसे सवाल किया जा रहा है कि ज्वाइन करने के पीछे क्या कारण है? . महरिया ने कहा कि 1993 से भारतीय जनता पार्टी के साथ कार्यकर्ता के रूप में काम किया , 5 बार लोकसभा चुनाव लड़ा , लेकिन कुछ परिस्थितियों से पार्टी से बाहर जाना पड़ा, हालांकि इस दौरान भी मेरा भारतीय जनता पार्टी के सीकर जिले और सीकर लोकसभा क्षेत्र के लोगों से लगातार संपर्क में रहा. कांग्रेस में रहते हुए मुझे लगा कि साढ़े 4 साल पहले बीजेपी को छोड़ना गलती थी, कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत ज्यादा अंतर है. कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया, उस घोषणापत्र में जिन जिन बातों का वादा किया गया , उस पर सरकार बनने के साथ कोई अमल नही किया. जनता से वादों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री को बार-बार आग्रह भी किया , लेकिन सीएम गहलोत ने चिकिनी चुपड़ी बातों के अलावा कुछ नहीं कहा गया. इस सरकार में भ्रष्टाचार 20 से 40 फीसदी तक पहुंच गया. बार-बार कहने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई , उसके बाद कांग्रेस में आकर लगा कि बुरे फंस गए.युवाओं का दर्द नहीं देखा गयाः महरिया ने कांग्रेस छोड़ने के मूल कारण पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में रीट पेपर लीक की घटना हुई , जिसमे हजारों परिवारों की बर्बादी हुई है. बेरोजगारों के साथ अन्याय हुआ उसके बारे में तथ्य पेश किए , लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. आज पेपर लीक के चलते बेरोजगार भटकने को मजबूर हैं, इस तरह की कांग्रेस पॉलिटिक्स ने आहत किया. महरिया ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है , वह छोटे से छोटे कार्यकर्ता की बात सुनने के लिए दरवाजे खुले रखती है. कांग्रेस में सिर्फ बंद कमरे में बात होती है , अब बंद कमरे की पॉलिटिक्स का जमाना जा चुका है , बंद कमरे की पॉलिटिक्स वाली पार्टी को छोड़ कर आ गया.

70 विधानसभा पर 20 फीसदी वोट बढ़ेंगेः सुभाष महरिया ने सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन अपने भाषण में इस बात का एहसास जरूर करा दिया कि उनके पार्टी जॉइन करने से न केवल सीकर जिले में बल्कि बीकानेर और जयपुर संभाग की 74 सीटों पर सीधा असर पड़ेगा. महरिया ने कहा कि 2023 – 2024 के चुनाव में एक ऐतिहासिक निर्णय लेंगे और जयपुर संभाग की 50 और बीकानेर संभाग 24 विधानसभा सीटों पर आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाना है. साथ ही 20 फीसदी वोटिंग का इजाफा करेंगे.

ये भी भाजपा में हुए शामिल: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के साथ 2 पूर्व आईपीएस और एक पूर्व आईएएस औऱ आरएलपी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी भी भाजपा में शामिल हुए . भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ , उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया की मौजूदगी में सुभाष महरिया , पूर्व आईएएस पीआर मीणा ,पूर्व आईपीएस गोपाल मीणा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसी प्रकार पूर्व आईआरएस सीआर मीणा , पूर्व आईपीएस डॉक्टर रामदेव सिंह खेरवा, आरएलपी छोड़ कर आए नरसी किराड़ ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली.

इनकी वापसी की भी चर्चा: चुनाव नजदीक आते हैं तो राजनीतिक पार्टियां उन नेताओं को फिर से पार्टी में शामिल करना में जुट जाती हैं , जिन का जनाधार होता है. सुभाष महरिया के बाद अभी भी कई ऐसे नेता हैं जो भारतीय जनता पार्टी में वापसी करना चाहते हैं, लेकिन पार्टी में हो रही गुटबाजी के बीच उनकी वापसी में अड़चनें खड़ी हो रही है. इनमे बीकानेर से कद्दावर नेता रहे देवी सिंह भाटी अपनी पार्टी में वापसी की घोषणा कर चुके है. इसके अलावा वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र गोयल और पूर्व विधायक विजय बंसल की भी भाजपा में वापसी की अटकलें राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

हालांकि, अभी तक भाजपा और इन नेताओं की ओर से पार्टी ज्वाइन करने की मंशा को लेकर स्थिति साफ नहीं है. देवी सिंह भाटी की भाजपा में वापसी का सबसे बड़ा राइडर अर्जुन राम मेघवाल बने हैं. मेघवाल ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक भी है. मेघवाल और भाटी की आदावत किसी से छिपी हुई नहीं है. भाजपा कार्यालय में कमेटी के सदस्य वासुदेव देवनानी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि उनके पास कई आवेदन ऐसे आए हुए हैं, जो भाजपा में वापसी करना चाहते हैं. कमेटी जल्दी उन पर अपना निर्णय लेगी.

Author