Trending Now




बीकानेर,नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टरों को अब दूसरे प्रदेशों की जेलों में भेजा जा सकता है।इसको लेकर जेल प्रशासन की ओर से दिल्ली सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा गया है। जेल सूत्रों के मुताबिक भेजे गए प्रस्ताव में सुरक्षा का हवाला देते हुए गैंगस्टरों को देश के अन्य सुरक्षित जेलों में शिफ्ट करने की बात कही गई है। सरकार को भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि तिहाड़ जेल में बंद अपराधियो को देश की अन्य सुरक्षित जेल में शिफ्ट किया जाए। जेल प्रशासन आधिकारिक तौर पर इस संबंध में फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। फिलहाल तिहाड़ जेल में करीब 10 से ज्यादा गैंगस्टर बंद हैं और इनके सौ से ज्यादा साथी हैं। गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया और प्रिंस तेवतिया की हत्या के बाद से लगातार तिहाड़ जेल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। जेल प्रशासन की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि ट्रांसफर ऑफ प्रिजनर एक्ट में संशोधन किया जाए ताकि किसी भी राज्य की जेल से दूसरे राज्य की जेल में अपराधियों को शिफ्ट किया जा सके। फिलहाल नियम यह है कि किसी दूसरे राज्य में कैदियों का शिफ्ट करने के लिए उस राज्य सरकार की अनुमति आवश्यक है।

Author