बीकानेर,नोखा,भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से समग्र शिक्षा अभियान वार्षिक कार्य योजना के अन्तर्गत नोखा विधानसभा क्षेत्र की 9 राजकीय विद्यालयों में नवीन कक्षा-कक्ष हेतु 1.70 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए है । यह जानकारी नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दी ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि पीएबी के तहत नोखा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोड़ा में एक कक्षा-कक्ष हेतु 12.89 लाख रूपये, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूण्डिया में दो कक्षा-कक्ष हेतु 27.28 लाख रूपये, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुथारों का बास नोखा में दो कक्षा-कक्ष हेतु 27.28 लाख रूपये, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयसिंहदेसर मगरा में दो कक्षा-कक्ष हेतु 27.28 लाख, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचू में एक कक्षा-कक्ष हेतु 10.13 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संस्कृत नाथूसर में दो कक्षा-कक्ष हेतु 20.26 लाख रूपये, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचू में एक कक्षा-कक्ष हेतु 13.64 लाख रूपये, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाटियों की ढाणी बासी में एक कक्षा-कक्ष हेतु 10.13 लाख रूपये, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भादुओं की ढाणी सारूण्डा में दो कक्षा-कक्ष हेतु 20.26 लाख रूपये स्वीकृत हुए है ।