बीकानेर में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, भारत-पाकिस्तान की सीमा पर हालात और भी बुरे हैं। वहां झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है, इस गर्मी से निजात दिलाने के लिए बीएसएफ ने जवानों के स्वास्थ्य के लिए विशेष व्यवस्था की है।
आज बीकानेर में तापमान 40 डिग्री पार गया है, तो ऐसे में पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगभग 45 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच चुका है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूर-दूर तक रेतीले धोरे ही धोरे है, बालू रेत के इन धोरों की मिट्टी बहुत ही जल्द गर्म हो जाती है। गर्म हवा चलने पर मिट्टी के थपेड़े चेहरे पर लगते हैं, बॉर्डर पर हवा शूल सी लगती है । तेज गर्मी में गश्त करना जवानों के लिए किसी एडवेंचर से कम नहीं है। ऐसे में बीएसएफ प्रशासन की ओर से जवानों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। सबसे प्रमुख तो है तारबंदी के सहारे लगभग 50 60 मीटर की दूरी पर पानी की टंकियां रखी गई है जिनमें पानी भरा जाता है । बॉर्डर पर गश्त के दौरान जवान त इन टंकियों से पानी निकालकर हाथ-मुंह धो सकते हैं , पानी पी सकते हैं। इसके अलावा बेकअप पार्टी छाछ, ठण्डाई, नींबू पानी, शरबत आदि लेकर के बॉर्डर पर जाती है और जवानों को पिलाती है। ऐसा पूरे दिन भर चलता रहता है । सीमा पर जवान गश्त करते हैं और बैकअप पार्टी उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चौकी से बॉर्डर तक आनाजाना करती रहती है। बीएसएफ के बीकानेर सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हमारे लिए जितना जरूरी बॉर्डर की सुरक्षा है उतना ही जरूरी है जवान का स्वास्थ्य भी । इस जवान के स्वास्थ्य के लिए हम समय-समय पर विशेष व्यवस्थाएं करते रहते है।