बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों में नए ट्यूबवेल निर्माण के लिए 2 करोड़ 19 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि लुम्बासर में ट्यूबवेल निर्माण के लिए 47.18 लाख, खारिया पतावतान एवं भोम हेमसिंह में 41.08-41.08 लाख, गंगापुरा में 46.47 लाख तथा सियाणा जोधासर में 43.32 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। उनहोंने बताया कि इन ट्यूबवेल का निर्माण हो जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह कार्य अविलम्ब करने के निर्देष दिए हैं। उन्होंने बताया कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पेयजल को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर संकल्पबद्धता के साथ प्रयास किए जा रहे हैं। आगे भी इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और जलदाय मंत्री श्री महेश जोशी का आभार जताया है।