Trending Now




बीकानेर,बीकानेर के लोकप्रिय सांसद अर्जुन राम  मेघवाल को केन्द्रिय विधि मंत्री बनाये जाने पर बार एसोसिएशन, बीकानेर के समस्त अधिवक्ता द्वारा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की गई।

बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद दिया तथा यह विश्वास जताया कि बीकानेर के अधिक्ताओं द्वारा जो वर्ष 2009 से हाईकोर्ट बेंच की स्थापना हेतु जो आन्दोलन किया जा रहा है इसी वर्षों पुरानी मांग हाईकोर्ट बेंच व हाईकोर्ट वर्चुअल बैंच की स्थापना का सपना जल्द ही साकार होगा।
बार के सूचना एवं जन संपर्क प्रभारी डॉ. अशोक भाटी ने बताया कि_
अर्जुनराम मेघवाल बार एसोसिएशन, बीकानेर के सदस्य भी रह चुके हैं तथा अर्जुनराम मेघवाल द्वारा सांसद के रूप मे बीकानेर में हाईकोर्ट बैंच स्थापित के लिए संसद (लोक सभा) मे 2011 मे प्राईवेट विधेयक प्रस्तुत किया था तथा हाईकोर्ट बेंच स्थापित के लिए लगातार प्रयासरत रहे हे।
बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विश्वास जताया है कि अब बीकानेर संभाग मुख्यालय पर हाईकोर्ट बेंच की मांग जल्द ही पूर्ण होगी।
बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़, सचिव हितेश कुमार छंगाणी, वरि० उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, बार प्रवक्ता अरविन्द सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष आसु प्रकाश पारीक, सह-कोषाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, सह- सचिव मनोज बिश्नोई, शांति शर्मा, बार पूर्व सभापति मुमताज अली भाटी, पूर्व अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित, ओम प्रकाश हर्ष, कर्णसिंह तंवर, सुरेश व्यास, मोहन मोदी, डॉ. अशोक कुमार भाटी,
गिरीराज सिंह भाटी, जितेन्द्र सिंह शेंसवस, राकेश खान, रूपेन्द्र सिंह नांगल, सत्यनारायण मारू, पाबूदान सिंह राठौड़, सुखराम दावा, राशिद अली, असगर अली, सलावत खान, रविन्द्र कुमार बरडिया, सुरेश नारायण पुरोहित, विनय त्रिपाठी, मोती सिंह राठौड, सरजीत सिंह राठौड़, यशपाल तंवर, संजय रमावत, वेद प्रकाश रामावत, लालदास स्वामी, अक्षयराज सिंह चौहान , विक्रम सिंह नापसर, अजय ओझा, निमेश् सुथार, गुलाब चंद मारू, श्री भगवान मारू, राजेंद्र कुमार नायक, सुभाष मेघवाल, लालचंद पन्नू ने अर्जुनराम मेघवाल के विधि एवं न्याय मंत्री बनने पर प्रसन्ता प्रकट की है।

Author