बीकानेर, केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने बुधवार को खाजूवाला के रामनगर गांव में सेन जी महाराज के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेन जी महाराज अंधविश्वास, रूढ़ीवादिता और असमानता के खिलाफ थे। उन्होंने समाज में नई चेतना जागृत की। आज के दौर में उनके सिद्धांत बेहद प्रासंगिक हैं। प्रत्येक व्यक्ति को उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव में सेन जी महाराज की प्रतिमा स्थापित होने से आमजन को उनके सिद्धांतों को समझने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सेन समाज के लोग मेहनतकश और स्वावलम्बी होते हैं। इस कौम को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा केश कला बोर्ड का गठन किया गया है। उन्होंने आमजन से महंगाई राहत कैंपों का लाभ उठाने का आह्वान किया और कहा कि पंजीकरण के लिए आमजन अपने घर के पास आयोजित शिविर में जाएं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के अभाव अभियोग भी सुने।
इस मौके पर कोजूराम सेन, चेतनराम सेन, हरीराम सेन, गौरी शंकर गौड़, श्योपाल नाई, मालूराम सिद्धू, बालूराम गोदारा सुगनाराम मूंड, गोविंद महाराज अशोक बेनीवाल, महेंद्र सेन, पुरखाराम जाट, जीवराज सिंह, विकाश चायल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।