












बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय में चल रही अन्तर महाविद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता स्पोकल-2023 के तहत विभिन्न खेलों के अंतिम मुकाबलों का आयोजन हुआ। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीन बिश्नोई ने बताया की छात्रों की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में वेटरनरी कॉलेज, उदयपुर एवं छात्राओं में वेटरनरी कॉलेज, जयपुर की टीमें विजेता रही जबकि वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर की छात्र-छात्राओं की टीमें रनर अप रही। गर्ल बास्केटबॉल का फाइनल मुकाबला बीकानेर एवं उदयपुर कॉलेज के बीच रहा जिसमें वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर विजेता रही। छात्रों की बास्केटबाल प्रतियोगिता में डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीकानेर ने बीकानेर कॉलेज से मुकाबला जीता। पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर के छात्रों ने कबड्डी में सी.डी.एस.टी., बीकानेर से फाइनल मुकाबला जीता जबकि वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर छात्राओं की टीम पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर से मुकाबले में विजेता रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर प्रथम एवं पी.जी.आई.वी.ई.आर. रनर अप रही। गुरुवार को एकल एवं समूह गान तथा एकल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
