
बीकानेर,स्थानीय सर्किट हाउस में स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी का स्वागत व अभिनंदन किया गया इस अवसर पर कागजी ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि बीकानेर से जाने वाले हाजियों की फ्लाइटों का अगर एक ही दिन में शेड्यूल बनता है तो मैं उसकी कोशिश करूंगा इसके अलावा हज हाउस के बारे में विस्तार से जानकारी दीऔर जल्द जल्दी ही हाजियों के हज पर जाने का फ्लाइट का शेड्यूल आ जाएगा जिस का हज कमेटी बीकानेर को अवगत करा दिया जाएगा इस अवसर पर स्टेट हज कमेटी के मेंबर जावेद परिहार ने साफा पहनाकर व हाजी वेलफेयर सोसाइटी के मोहम्मद हुसैन पवार ने साल माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान बीकानेर हज कमेटी के संयोजक अकबर अली खादी, सह संयोजक अनवर अजमेरी, सह संयोजक जमीन मुगल, हज वेलफेयर सोसाइटी के बुल्ले शाह, एडवोकेट सैयद अनवर, सैयद अख्तर, इकबाल चौहान, यासीन खान लोधी, एन डी कादरी, अंसार अली कोहरी, महबूब कोहरी, हाजी नवाब अली कायमखानी, एडवोकेट शमशाद अली, हारून अली रोनी, हाकम अली भाटी, मोहम्मद अली भाटी ने अकबर खादीधन्यवाद ज्ञापित किया