बीकानेर,कल मंगलवार मध्य रात्रि को पाकिस्तान के द्वारा भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी करने का मामला सामने आया।मंगलवार मध्य रात्रि को पाकिस्तान के द्वारा मादक पदार्थों की सप्लाई ड्रोन के द्वारा की जा रही थी जिसे बीएसएफ की जी ब्रांच व जवानो ने फायरिगं कर नाकाम कर दिया। जी ब्रांच पहले से ही इस इलाके में सक्रिय थी जिसके तहत मादक प्रदार्थो की तस्करी को नाकाम किया गया। श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ डीआईजी सेक्टर हेड क्वार्टर बीकानेर ने बताया कि बीएसएफ की जी ब्रांच अपने इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर पहले से ही इस इलाके में सक्रिय थी एवं इस इलाके में तस्करी की घटनाओं को देखते हुए इस इलाके को सतर्क कर रखा था। तस्करी की इसकी पुख्ता जानकारी मिलने पर बीएसएफ ट्रूप्स द्वारा श्री अमिताभ पंवार कमांडेंट के दिशानिर्देशन में संदिग्ध जगहों पर नाकाबंदी की गई। दीपेन्द्र सिंह शेखावत उप कमांडेंट के नेतृत्व मे जी ब्रांच व बीएसएफ की टीम इलाके में तैनात थी। मध्य रात्रि को जैसे ही पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की आवाज सुनाई दी तो अलर्ट जवानो ने उसी दिशा में फायर किया गया। उस जगह पर घेराबंदी करके सर्च अभियान चलाया गया तो दो पैकेट में मादक पदार्थ हेरोइन (संभावित) पाई गई। सभवतः फायरिंग की आवाज सुन कर अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने मे कामयाब रहे। रावला मंडी पुलिस ने भी जगह -जगह नाकाबंदी कर रखी थी। जब्त किए गए मादक पदार्थ लगभग 5 किलो 300 ग्राम की अंतरराष्ट्रीय कीमत 25 करोड़ के लगभग है। श्री राठौड़ ने बताया कि इस क्षेत्र में बीएसएफ जी ब्रांच अपनी आसूचना के आधार पर बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही है पूर्व में भी के के टीबा सीमा चौकी के पास चार तस्करों के साथ ढाई किलो हेरोइन बरामद की थी एवं पिछले समय में नेमीचंद सीमा चौकी के पीछे हेरोईन की डिलीवरी लेने आए दो तस्करों को पुलिस के साथ दबोचा गया था। अब तक बीएसएफ ने अपनी आसूचना के आधार पर लगभग 40 करोड की हेरोइन एवं 6 तस्करों को पकड़ा है जिससे की स्थानीय तस्करो में दहशत का माहौल बना हुआ है एवं इस इलाके में सघन चौकसी बढ़ा दी गई है जिससे कि इस इलाके में तस्करी की किसी भी प्रकार की घटना को होने से रोका जा सके।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक