Trending Now




बीकानेर,आज गांव साबनिया में प्लान इण्डिया संस्थान ने प्रोजेक्ट नींव के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र पर अधययन रत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के पिता के साथ प्ले डे मनाया गया इस अवसर पर प्लान इण्डिया संस्थान के प्रोजेक्ट नींव के जिला समन्वयक नरेंद्र सिंह भाटी ने इसका उद्देश्य अभिभावकों को बताया कि इन गतिविधियों से अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति लगाव व आंगनबाड़ी के प्रति जागरूकता बढाने, खेल के माध्यम से अपने बच्चो को सीखाने की समझ बनाने के लिए प्ले डे आयोजित किया जा रहा है , ओर प्ले डे कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया प्ले डे में रोचक खेल किये गए जो आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों के साथ किये जा सकते हैं प्लान इण्डिया संस्थान के कार्यकर्ता मनोज सिंह ने बताया कि आज प्ले डे में रिंग टार्गेट, जलैबी प्रतियोगिता, गेंद डालना, कांउट आफ नम्बर, होप स्कोप, चम्मच दोड़ इस प्रकार विभिन्न गतिविधियों अभिभावकों को बच्चों के साथ करवाई गई जगदीश प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम मेअभिभावकों ने गतिविधियों में बढ चढ कर भाग लिया कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका, प्लान इण्डिया संस्थान के कार्यकर्ता ओमप्रकाश ने सहयोग किया!!

Author