Trending Now




बीकानेर,रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति ड़ॉ ए के सिंह ने मंगलवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, तथा कृषि व्यवसाय प्रबन्धन संस्थान का भ्रमण किया तथा विधार्थियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि कृषि प्रबंधन के विधार्थियों को उद्योगों व कृषि आदानों के साथ साथ किसान की खेती प्रबंधन पर भी अध्ययन करना चाहिये। उन्होंने सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के खाद्य एवं पोषण विभाग में मरू शक्ति इकाई का अवलोकन किया तथा बाजरे के बिस्कुट तथा खांखरे बनाने की इकाईयों की प्रशंसा की और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षित करने की बात कही ताकि यह उत्पाद और लोकप्रिय हों। उनके साथ कुलपति ड़ॉ अरुण कुमार भी थे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण से विधार्थियों का मनोबल और उत्साह बढ़ता है।

Author