Trending Now




बीकानेर,नहर बंदी के कारण इन दिनों बीकानेर में एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में इन दिनों बीकानेर में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। न सिर्फ इंसानों बल्कि पशुओं के लिए भी पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। इस संकट से निवारण के लिए बीकानेर के रामलाल सूरजदेवी रांका चेरिटेबल ट्रस्ट ने लोगों तक पानी पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। ट्रस्ट की ओर से आज पानी के 5 टैंकर रवाना किए गए। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने हरी झंडी दिखाकर इन टैंकरों को बीकानेर के अलग-अलग मोहल्लों के लिए रवाना किया। ट्रस्ट के महावीर रांका ने बताया कि पहले दो दिन तक पशुओं की पीने की खेलियों को पानी से भरा जाएगा । इसके बाद अगले 3 दिन तक अलग-अलग मोहल्लों में यह पानी के टैंकर जाकर खड़े होंगे और वहां से लोग पानी भर भर कर ले जाएंगे हालांकि शुरुआत 5 टैंकरों से की गई है लेकिन जरूरत पड़ने पर इन टैंकरों की संख्या को और बढ़ाया जा सकता है।

Author