Trending Now












बीकानेर,आज प्लान इण्डिया संस्थान द्वारा कालू में अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस,फैमली दिवस,व प्ले डे दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्लान इण्डिया संस्थान के प्रोजेक्ट नींव के कार्यक्रम समन्वयक नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मातृ दिवस हर साल 14 मई को मनाया जाता है यह मई माह के दूसरे सप्ताह में मनाया जाता है
मां, यह शब्द अपने आप में संपूर्ण सृष्टि है। माँ जननी होती है, सृष्टि को चलाने वाली होती है। कहते हैं कि ईश्वर को देख पाना मुमकिन नहीं, लेकिन धरती पर हर शख्स के पास एक मां होती है। ईश्वर ने सृष्टि की रचना की और एक मां शिशु को जन्म देती है। ईश्वर सृष्टि चलाता है और मां शिशु को जन्म देने से लेकर उसके स्वस्थ जीवन जीने के लिए पोषित करती है। मां की भावनाएं बच्चे का भविष्य बनाती हैं। मां अपने बच्चे से निस्वार्थ प्रेम करती हैं। मां की भूमिका परिवार में ही नहीं समाज में भी बहुत महत्वपूर्ण है। मां की इसी भूमिका और योगदान को नमन करने के लिए एक खास दिन समर्पित है। इस दिन को मातृत्व दिवस के तौर पर मनाया जाता है। प्रतिवर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मातृत्व दिवस या मदर्स डे मनाते हैं। इस वर्ष मदर्स डे 14 मई 2023 को मनाया जा रहा है। इस मौके पर आप भी अपनी मां से अपने दिल की बात कहें। आपको जन्म देने और पालन पोषण करने के लिए उनका आभार व्यक्त करें। साथ ही उन्हें बताएं कि आप उनके जीवन में कितनी खास हैं। यहां कुछ सुंदर और प्यार भरी पंक्तियां मां के लिए लिखी गई हैं, जिसे आप मां को भेजकर मदर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं कार्यक्रम में महिला व बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मला दुबे ने बताया कि प्लान इण्डिया संस्थान बच्चों के साथ अच्छा काम कर रहा है ओर आज का कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा जिसमें आस पास के गाँव की महिला अपने परिवार के साथ आई है ओर आयोजित खेल गतिविधियों में भाग लिया है मैंने आज पहली बार ऐसे कार्यक्रम में भाग लिया जो बहुत अच्छा लगा| कालू सीएचसी प्रभारी डाक्टर ललिता लेघा ने मातृ दिवस पर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं / योजनाओं की जानकारी दी | सहजरासर सरपंच प्रतिनिधि बुधाराम चौहान ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज का दिन मातृ शक्ति के लिए बहुत अच्छा दिन में जिसको हम विश कर रहे हैं, आज जो संस्थान द्वारा खेल गतिविधियों में आपने भाग लिया वो काबिले तारीफ है खेल जिवन मे बहुत महत्वपूर्ण है जिससे हमें ऊर्जा मिलती है हम खुश रहते हैं कालू सरपंच गोमती देवी ने सभी कार्यक्रम में आये हुए लोगों को धन्यवाद दिया व नई जानकारी सीखकर अपने परिवार में बच्चों के लिए लागू करने की बात कही |कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू देवी, राजू देवी, कौशल्या देवी,सहायिका गायत्री देवी, वरिष्ठ अभिभावक गोमती देवी, ने अपने विचार रखें, प्लान इण्डिया संस्थान के कार्यकर्ता ओंकार मल ने बताया कि आज के कार्यक्रम में खेल गतिविधियां रिंग टोस, म्यूजिक चेयर व रंगोली आदि करवाई गई| संस्थान के कार्यकर्ता भागीरथ, लिछमा, रिड़माल राम, पुखराज, ओमप्रकाश, मनोज सिंह, ईमीचंद ने कार्यक्रम में सहयोग किया व अलग अलग गतिविधियां करवाई|

Author