Trending Now












बीकानेर भारत विकास परिषद मीरा शाखा की कार्यकारिणी का दायित्व शपथ ग्रहण समारोह संपन्न; श्रीमती ऋतु मित्तल एवं छवि गुप्ता पुनः अध्यक्ष एवं सचिव ललिता कालरा जी बनी वित्त सचिव

भारत विकास परिषद मीरा शाखा का नये दायित्वधारियों का विधिवत दायित्व एवम् शपथ ग्रहण 2023-2024 के लिए दिनांक 14मई मातृ दिवस् पर 2023 को पार्क पैराडाइस मे किया गया ।
अध्यक्ष ऋतु मित्तल ने बताया की भारत विकास परिषद एक समाज सेवी गैर राजनीतिक संघठन है जो समाज के प्रबुद्ध एवं संपन्न लोगो के माध्यम से समाज मे संस्कार और सेवा के प्रकल्पों के माध्यम से भारतीय संस्कृति पर आधारित समाज का निर्माण करने का लक्ष्य रखता हैं।
परिषद की स्थापना संस्था के प्रकाश पुंज प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के शताब्दी वर्ष 1963 दिल्ली मे लाला हंसराज तथा सूरज प्रकाश जी कि प्रयत्नों से हुई थी। वर्तमान समय मे भारत मे लगभग 1450 शाखाऐ तथा 71000 परिवार सदस्य परिषद को अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। संगठन की दृष्टि से देश को 10 रीजन तथा 76प्रांतों मे विभाजित किया गया है। परिषद की कार्यपद्ति संपर्क* सहयोग संस्कार सेवाऔर समर्पण की पंचसूत्री के आधार पर निर्धारित की गई है।
भारत विकास परिषद कि अन्तर्गत जो भी शाखा आती है उसे परिषद कि मूलभूत सिद्धांतों के अनुरूप ही सामाजिक हित मे कार्य करने होते है।

मीरा शाखा कि शपथ एवं दायित्व ग्रहण समारोह का शुभआरंभ
विशिष्ट अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन से हुआ तत्पश्चात् माँ भारती एवं भारत विकास परिषद कि आदर्श प्रेरणा पुरुष स्वामीविवेकानंद कि चरणों मे पुष्पांजलि अर्पित करी गयी व डॉ नीलू भार्गव जी द्वारा वन्देमातरम् गीत गाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजनल संगरक्षक श्रीएस .एन .हर्ष ,गरिमामयी अतिथि रीजनल सचिव महिला एवम् बाल विकास* श्रीमती शशि चुग ,विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष रितेश अरोड़ा ,कार्यक्रम संचालन प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ दीप्ति वाहल ,कार्यक्रम अध्यक्षता श्रीमती ऋतु मित्तल द्वारा की गयी।

इसी दिन नयी कार्यकारिणी भारत विकास परिषद् मीरा शाखा की श्रीमतीऋतु मित्तल जी अध्यक्ष श्रीमती छवि गुप्ता सचिव* एवम् ललिता कालरा कोषाध्यक्ष पद एवम् दायित्व की शपथ कार्यक्रम के मुख्य अथिथि डॉ एस. एन . हर्ष जी द्वारा दिलाई गई ।
कार्यक्रम मे नई सदस्याओं को शपथ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष श्री रितेश जी अरोड़ा द्वारा दिलवाई गई ।
सभी नये प्रकल्पों प्रभरियों को रीजनल सचिव महिला एवम् बाल विकास श्रीमती शशि चुग* द्वारा उनके दायित्व एवं पद की शपथ दिलायी गई ।
साथ ही शाखा से बने नये विकास रत्न श्रीमती ऋतु मित्तल* एवं नये विकास मित्रों जाग्रति बोथरा, स्नेहा नारंग,सुनीता अरोड़ा एवं मधु सिंह को भी ओपरना पहना कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी रीजनल पदाधिकरियो, प्रांतीय पदाधिकारीयों, ज़िला पदाधिकारियो ,अन्य शखाओ के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष आदि का भी ओपरना पहना कर स्वागत सत्कार किया गया
कार्यक्रम मे प्रांतीय पदाधिकारी, ज़िला प्रभारी पदाधिकारी बीकानेर की शाखाओ से उनके अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं मीरा शाखा की सदस्याओं ने भाग लिया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ दीप्ति वाहल द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एस एन हर्ष,विशिष्ट अतिथि रितेश जी अरोड़ा रीजनल सचिव शशि चुग कार्यक्रम अध्यक्ष ऋतु मित्तल द्वारा अपने अपने वक्तव्य प्रभावी तरीके सें रखे गये व सभी ने नयी कार्यकारिणी का उत्साहवर्धन किया।
साथ ही मीरा शाखा द्वारा मानसी दधीच माहुर जी का उनके द्वारा निर्देशित लघु फ़िल्म कान्हा जी जिसको की भारत का सर्वश्रेष्ठ 13 वें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त हुआ है शाखा द्वारा सम्मानित द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शाखा के सभी महिला सदस्यों द्वारा एक सी पहनी गई केसरिया साड़ी रही।
कार्यक्रम मे डॉ कपिला जी द्वारा एक मधुर गीत गया गया चंद्र प्रभा जी ने द्वीप प्रज्वलन गीत गया गया।
कार्यक्रम का समापन डॉ. दीपा खत्री के धन्यवाद उधबोधन एवं जन गण मन गान से हुआ । अंत मे सभी ने लजीज भोजन का आनंद लिया।

Author