Trending Now












बीकानेर।भारतीय किसान संघ के देशव्यापी अभियान के तहत आज एकदिवसीय धरना जिला मुख्यालय बीकानेर में दिया गया,जिला अध्य्क्ष कैलाश जाजड़ा व जिला मंत्री शिवदत्त सीगड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने दिए गए इस धरने को जिला क्षेत्र व पंचायत क्षेत्र से आये किसानों ने संबोधित किया ,जिलाध्यक्ष कैलाश जाजड़ा ने बताया कि किसानों को लागत के आधार पर फसलों का मूल्य मिले किसानों के लिये लाभकारी नीतियां सरकार बनाए व उस पर अमल करें ,किसानों को फसल का लागत मूल्य निर्धारित हो और निर्धारित मूल्य से नीचे खरीदने पर सजा का प्रावधान हो प्रान्त मंत्री भवानी शंकर जाजड़ा ने राज्य व केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकारें किसानों को गुमराह कर रही किसानों के लिये ना तो केंद्र के पास कोई स्पस्ट नीति है ना राज्य सरकार के पास कोई एजेंडा किसान मर रहा है बिजली पानी की कमी से किसान बर्बाद हो गया है इसलिये जिला बिकानेर को तुरन्त अकाल ग्रस्त घोषित कर ग्राम मुख्यालयो पर पशु चारा डिपो खोलकर किसानों के लिये आर्थिक सहायता व फसल बीमा क्लेम तुरन्त दिलवाए,इस राष्ट्रीय स्तर अभियान के कार्यक्रम को लाभूराम ,कैलाश जाजड़ा,भवानी शंकर,सोमदत्त,राजेन्द्र सिंह,रघुवीर शर्मा,धनराज सारस्वत,सत्यनारायण गोदारा,शिवदत्त सीगड़ जिला मंत्री,रणजीत सिंह रामबाग,मांगीलाल जिला इकाई अध्य्क्ष, बाबूलाल,भंवर पुरोहित,गोपीराम,मदनसिंह,बजरंगलाल,गंगाबिशन, हरिकिशन सोनी,केशराराम,बीकानेर इकाई की संतोष ,खुशी बुधमल दुगड़,मांगीलाल गोदारा,राजेन्द्र पंचारिया सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने संबोधित किया ,धरने के बाद जिला अध्य्क्ष कैलाश जाजड़ा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर निमित मेहता को मुख्य मांगो का ज्ञापन सौंपा।

Author