बीकानेर,बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट 21 मई के बाद ढाई महीने तक कैंसिल रहेगी. यात्री नहीं मिलने पर एयरलायंस कंपनी ने 31 जुलाई तक के लिए फ्लाइट का संचालन राेक दिया है. पहले यह फ्लाइट नियमित बीकानेर से दिल्ली के लिए उड़ान भरती थी.
समर शेड्यूल में फ्लाइट का संचालन पांच दिन कर दिया गया.
25 मार्च से सात अप्रैल के बीच फ्लाइट काे पांच दिन चली. फिर भी यात्री नहीं मिले. सात अप्रैल के बाद फ्लाइट काे सप्ताह में तीन दिन बुधवार, गुरुवार व रविवार काे संचालित किया जाने लगा. लगातार यात्रियाें की संख्या कम हाेने के चलते अब एयरलायंस कंपनी ने इसे ढाई महीने तक बंद करने का फैसला लिया है. हैरानी इस बात कि है कि यात्रियाें काे समर शेड्यूल में बीकानेर से काेलकाता, अहमदाबाद व जैसलमेर के लिए नई फ्लाइट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन काेई भी नहीं मिली.