Trending Now




बीकानेर,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अनबन के चलते कांग्रेस में बगावत का बिगुल बजा चुके राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कर्नाटक के नतीजों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

कर्नाटक चुनाव परिणामों को लेकर हर किसी को बगावती तेवर दिखा रहे और राजस्थान में अपनी ही सरकार के लिए किरकरी बने सचिन पॉयलट के रिएक्शन का इंतजार था। बता दें कि अब तक के रुझानों में कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बनाती दिख रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के सभी नेता गदगद हैं। मगर इस पर सचिन पॉयलट का क्या रिएक्शन होगा, इसे लेकर कांग्रेस पार्टी से लेकर दूसरी पार्टी के लोगों को भी बेहद दिलचस्पी थी। …तो आइए आपको बताते हैं कि कांग्रेस नेता सचिन पॉयलट का कर्नाटक चुनाव परिणामों को लेकर क्या कहना है…

सचिन पॉयलट भी कर्नाटक में कांग्रेस को शुरुआती रुझानों में बहुमत मिलते देखकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भारी संख्या के साथ हम जीत रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए पॉयलट ने कहा कि 40% कमीशन सरकार को जनता ने नकारा है। तमाम दुष्प्रचार हुआ, लेकिन हम मुद्दों पर अड़े थे और इसीलिए जनता ने हमें बहुमत दिया है। बता दें कि अभी सचिन पॉयलट राजस्थान में नीतियों को लेकर पदयात्रा पर हैं। इसे उन्होंने संगठन की यात्रा न कहकर व्यक्तिगत यात्रा करार दिया है। कांग्रेस पार्टी की सचिन की हर गतिविधियों पर नजर है। कांग्रेस हाईकमान सचिन पॉयलट पर अभी जल्दबाजी में कोई फैसला लेने के मूड में नहीं है।

Author