बीकानेर,श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा संस्थान बीकानेर के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 11 जून रविवार को होगा । इस निर्वाचन प्रक्रिया में बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के मैढ़ स्वर्णकार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। निष्पक्ष, पारदर्शी तथा संवैधानिक प्रक्रिया से संपन्न होने वाले इन प्रस्तावित चुनाव का कार्यक्रम संबंधित जानकारी आज पत्रकार वार्ता में दी गई। रानीबाजार गुरुद्वारे के सामने स्थित स्वर्णकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में चुनाव समिति अध्यक्ष शिव नारायण सोनी और कैलाश चन्द्र सोनी अंतरिम सचिव ने बताया कि 16 मई 2023 से 25 मई 2023 तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। दस हजार सदस्य हैं। चुनाव के लिए गठित की गयी कमेटी के अध्यक्ष स्वयं सोनी सहित सचिव कैलाश चंद, कोषाध्यक्ष राधेश्याम, उपाध्यक्ष प्रेमरतन, संस्थान के विधि सलाहकार एडवोकेट अनिल सोनी, धनराज सोनी, मांगीलाल, मुरलीधर मौसूण, मनीष सोनी, मूलचंद, महेंद्र कुमार, मयंक मौसूण, मनोज डांवर, श्रवण कुकरा, मेघराज मौसूण, जीतू सोनी भी पत्रकार वार्ता में मौजूद थे। एक सवाल के जवाब में सोनी ने स्पष्ट किया कि समाज के युवाओं को आगे लाने और उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह संस्थान काम कर रहा है। इसी के तहत चुनावों की भी रूपरेखा बनाई गई है। समाज की मातृशक्ति भी इन चुनावों में अपना अध्यक्ष चुनने मतदान कर सकेगी। उन्होंने बताया कि नया संगठन है और यह समाज संस्था बीकानेर को ज्वैलरी हब बनाने के प्रयास भी करने पर बल देगी। अभियान चलाकर बीकानेर की तहसीलों के निवासी समाज के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बीकानेर में छात्रावास की मांग सरकार से करते हुए भूमि आवंटन का आग्रह भी करेंगे। इसके लिए प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला को ज्ञापन सौंपेगा। उन्होंने भावी योजनाओं में प्रमुख रूप से समाज के हित के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के उद्देश्य से बीकानेर के सभी 80 वार्डों में कैंप लगाने की प्रस्तावित योजना भी बताई। उन्होंने बताया कि मतदाता पंजीयन 7 स्थानों पर किया जा रहा है। अध्यक्ष पद का यह चुनाव 3 वर्ष के लिए हो रहा है। 3 वर्ष बाद समाज अपना अध्यक्ष फिर से चुनेगा। मतदान स्थल अभी तय नहीं किया गया है लेकिन संभावित स्थल में सादुल क्लब अथवा रानी बाजार में स्वर्णकार भवन शामिल है। 26 मई 2023 से 30 मई 2023 शाम 05:00 बजे तक नामांकन पत्र भरने की तिथि तय की गई है। 31 मई 2023 से 02 जून 2023 दोपहर 02:00 बजे तक नामांकन वापसी की जा सकेगी। 02 जून 20023 दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 02 जून 2023 शाम 04:00 बजे से शाम 08:00 बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। चुनाव प्रचार 09 जून 2023 शाम 05:00 बजे तक हो सकेगा। मतदान 11 जून 2023 प्रातः 08:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगा। मतगणना 11 जून 2023 शाम 05:30 बजे से होगी।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज