Trending Now




बीकानेर,विश्वकर्मा गेट के बाहर श्री राम मंदिर परिसर में शुक्रवार को भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ। मरुनायक मंदिर के वरिष्ठ कथावाचक पंडित बसंत कुमार व्यास दोपहर बारह बजे से शाम पांच बजे तक नियमित अमावस्या 19 मई तक वाचन विवेचन करेंगे।
मुख्य यजमान के रूप में शुक्रवार को श्रीकांत व जयश्री मौसूण सोनी ने भगवान गणेश, नवग्रह, योगिनी, मातृका, क्षेत्रपाल, बटूक, तुलसी-भगवान विष्णु तथा शंकर व भगवान श्रीकृष्ण, देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना कर सविधि वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ श्रीमद् भागवत, सहित अधिष्ठायक देवी-देवताओं का पूजन व आरती करवाई।
प्रथम दिन पंडित बसंत कुमार व्यास ने कथा का वाचन विवेचन करते हुए कहा कि भागवत पुराण हिन्दुओं के 18 पुराणों में एक है। इसका मुख्य विषय भक्ति योग है, जिसमें कृश्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान के रूप् में चित्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त इस पुराण में रस भाव की भक्ति का निरुपण भी किया गया है। भागवत कथा से धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा लौकिक-आलौकिक सुख की प्राप्ति होती है। भागवत कथा से मन का शुद्धि करण होता है। इससे संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है।

Author