Trending Now




बीकानेर, कवि अब्दुल जब्बार बीकाणवी की प्रथम पुण्यतिथि पर बागेश्वरी साहित्य कला, सांस्कृतिक विरासत संस्था द्वारा महारानी सुदर्शना कला दीर्घा नागरी भंडार में काव्यांजलि का आयोजन किया गया।

संस्था अध्यक्ष अब्दुल शकूर सिसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवी कवि नेमचंद गहलोत मुख्य अतिथि,  कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी विशिष्ठ अतिथि कवि सरदार अली पडिहार अध्यक्ष, डॉ जियाउल हसन कादरी मुख्य वक्ता थे । कार्यक्रम में नगर के रचनाकर्मी स्व जब्बार बीकाणवी पर काव्य रचनाएं प्रस्तुत की ।  कार्यक्रम में पेंटर दीनानाथ पटवा को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

कार्यक्रम में संस्था संरक्षक अहमद बशीर सिसोदिया ने स्वागत उद्बोधन करते हुए दीनू पेंटर के जीवन व कृतित्व पर प्रकाश डाला । डा जियाउल हसन कादरी ने कवि अब्दुल जब्बार बीकाणवी के जीवन वृत – अवदान पर  पत्रवाचन किया । संस्था अध्यक्ष अब्दुल शकूर सिसौदिया ने अपने गुरु को गजल के माध्यम से अश्रुपूरित गेय भावांजलि देते हुए उनके दार्शनिक ,पुरातन आधुनिक विचारधारा के सेतु के रुप मे  अपनी बात रखी..।

कार्यक्रम में जाकिर अदीब,असद अली, वली मोहम्मद गौरी, राजाराम स्वर्णकार,  कासिम बीकानेरी, मुकेश पोपली,मधुरिमा सिंह ने अपनी प्रस्तुति दी ।

कार्यक्रम अध्यक्ष सरदार अली पडिहार ने कवि जब्बार के व्यक्तित्व ,जीवन पर अपनी बात कही । नेमचंद गहलोत ने उनके साहित्यिक योगदान का स्मरण किया । कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कवि बीकानवी की काव्य शैली सादगी व साहित्य के क्षेत्र मे बागेश्वरी के बीकानेर के अवदान को सराहा । कार्यक्रम में बागेश्वरी के गिरधारीलाल हांसल इतिहासकार ने डिंगल भाषा मे अपनी रचना प्रस्तुत की व अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।..

 

Author