Trending Now












बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को खेतोलाई मूलवान में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का उद्घाटन किया। इसके निर्माण पर 41 लाख रुपये व्यय हुए हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गत साढे चार वर्षों में श्रीकोलायत क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विकास से जुड़े ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। क्षेत्र में नए चिकित्सा संस्थान खुले हैं तथा इनकी सुविधाओं में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र में नॉर्म्स के अनुसार सभी व्यवस्थाएं हों, जिससे ग्रामीणों को इनका वास्तविक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान ऐसा पहला राज्य है, जहां राइट टू हैल्थ लागू हुआ है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बदौलत गरीब और जरूरतमंद का इलाज स्तरीय अस्पतालों में संभव हुआ है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि श्रीकोलायत क्षेत्र में प्रगतिरत सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण हों, इसके लिए इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले का दूसरा ट्रोमा संेटर बनाकर श्रीकोलायत की जनता को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत शिविर पूरे देश के लिए नजीर बने हैं। आज गांव-गांव में यह शिविर आयोजित हो रहे हैं। इन शिविरों का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।
भाटी ने कहा कि श्रीकोलायत को शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में सिरमौर बनाने की दिशा में काम किए जा रहे हैं। क्षेत्र में सड़क तंत्र को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने श्रीकोलायत में विकास की अनेक सौगातें देने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया।
इस दौरान विकास अधिकारी मांगी लाल, तहसीलदार सुभाष मीना, सरपंच नत्थू राम सुथार, एइएन चिकित्सा विभाग सुनील गोयल, अधिशासी अभियन्ता बीआरके रंजन अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

Author