Trending Now












बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक श्री श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आहूत की गई । बैठक में छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो पर समीक्षा की गई । बैठक में एडवोकेट श्यामसुन्दर आर्य ने कहा कि हम समाज की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु दृढ़ संकल्पित है । बालक एवं बालिकाओं को अच्छी शिक्षा एवं स्थायी सांघठनिक व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है , जिसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति की रचनात्मक भूमिका अपेक्षित है । बैठक में पूर्व प्रधान सुरजमल चौधरी ने स्व.आशुराम जी भुंवाल की स्मृति में एवं पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी ने स्व.श्रीमती नानू देवी पत्नी स्व.उदाराम जी खिलेरी की स्मृति में बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा की । बैठक में कोषाध्यक्ष प्रभुराम बाना ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया एवं दानदाताओं से छात्रावास में अधिकाधिक योगदान देने की अपील की । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने बताया कि आगामी 29 मई को चौधरी चरणसिंह की पुण्यतिथि पर नवीन बालिका छात्रावास के भवन की आधारशिला रखी जायेगी । बैठक में पूर्व प्रधान सुरजमल चौधरी, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा, पूर्व सरपंच श्रवणराम जाखड़, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, मोहनलाल भादू, तोलाराम जाखड़, हरिराम बाना, डॉ विवेक माचरा, चान्दराम चाहर, सोहन गोदारा,धर्मपाल बांगड़वा, भंवरलाल पुनियाँ, लालूराम भादू, बीरबल देहडू, हेतराम जाखड़, जसवीर सारण, लक्ष्मीनारायण,रामचन्द्र गिला, सहीराम,हनुमान महिया, सन्तोष गोदारा ,भंवरलाल बाना, भंवरलाल जाखड़, संतोष नेण, डूंगरराम गोदारा, रेखाराम लुखा, रेंवन्तराम दुसाद, मुकेश जाखड़, ओमप्रकाश भादू, कैलाश सिहाग, खींयाराम गोदारा, सुशील सेरडिया सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे ।

Author