Trending Now




बीकानेर,नहरबंदी के बाद शहर में पेयजल कटौती का दौर आखिर शुरू हो ही गया। गुरुवार यानी 11 मई से शहर में एक दिन छाेड़कर पानी आएगा। पहली बार एक जलाशय के पूरे इलाके में एक दिन पानी आएगा और दूसरे पूरी तरह कटाैती रहेगी।

पिछले सालाें में एक जलाशय के ही दाे भाग करके एक भाग में कटाैती और दूसरे में जलापूर्ति हाेती थी।
एक जलाशय के पूरे इलाके में एक साथ कटाैती के पीछे तर्क है कि फिल्टर प्लांट पानी शहर में सप्लाई के दाैरान करीब 15 प्रतिशत की छीजत प्रतिदिन हाेती है।

अगर पूरे इलाके में एक दिन कटाैती रहेगी ताे छीजत वाला 15 प्रतिशत पानी बच जाएगा। पहले ये कटौती 8 मई से होने वाली थी, लेकिन कंवरसेन लिफ्ट में तीन दिन का पानी जमा था। इसलिए वो पानी जलाशय में लेकर उससे शहर में जलापूर्ति कर 11 मई से कटाैती का प्रावधान किया गया। अब 11 मई से कटाैती शुरू हाेगी। पेयजल कटौती का असर शहर के तकरीबन सवा लाख परिवार और साढ़े सात लाख लोगों तक असर करेगा। कटौती अब तभी बंद होगी जब नहरबंदी खत्म होने के बाद पंजाब से छोड़ा गया पानी बीकानेर तक पहुंच जाएगा। यानी

Author