बीकानेर, दक्षिण रेलवे कार्मिक संघ के जोनल उपाध्यक्ष एवं पेराम्बुर वर्कशॉप के शाखा सचिव के ऊपर ड्यूटी पर कार्यरत रहते हुए मेंस यूनियन/एआईआरएफ के गुंडों द्वारा प्राणघातक हमला किये जाने के विरोध में सम्पूर्ण भारतीय रेल पर भारतीय रेलवे मजदूर संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया.
उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के मंडल मंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि दोपहर 12.00 बजे लालगढ़ कार्यशाला के प्रवेश द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन के बाद दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को लेकर माननीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव एवं रेलवे बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम से एक ज्ञापन मुख्य कार्यशाला प्रबंधक को सौंपा गया.
इसी क्रम में दोपहर 01.30 बजे मंडल रेल प्रबंधक, कार्यालय के प्रवेश द्वार पर रेलकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथी रेलकर्मी पर प्राणघातक हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए बीकानेर मंडल के रेलकर्मियों ने प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाकर एआईआरएफ/मेंस यूनियन के गुंडों एवं उनका बचाव करने वाले पेराम्बुर कार्यशाला के मुख्य कार्यशाला प्रबंधक के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने की मांग को लेकर मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर को ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शन के दौरान भारतीय मजदूर संघ प्रदेश उप महामंत्री एवं उद्योग प्रभारी (रेलवे) हनुमान दास, जिला अध्यक्षा कृष्णा कँवर, जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी, उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल कोषाध्यक्ष जगदीश शर्मा, मंडल मंत्री विनय कुमार झा, सहायक मंडल मंत्री दुष्यंत राठौड़, लालगढ़ कार्यशाला अध्यक्ष विक्रांत जांगू, कार्यशाला सचिव रमेश चौधरी, सह सचिव मुकेश शर्मा, रमेश सिहाग, विकास कादयान, बिहारी लाल, आदराम, बीकानेर शाखा सचिव शैलेन्द्र सिंह, सूरतगढ़ शाखा सचिव आसाराम पुरोहित, लालगढ़ शाखा सचिव भवानी सिंह, पुख सिंह, शिवदत्त गौड़, जितेन्द्र नायर, द्वारका प्रसाद छींपा, मूलचंद, भैरू रतन पुरोहित, कृष्णन नायर, श्रवण सिंह राठोड़, राजपाल सिंह, महेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, जगदीश, महेश, पवन, श्रीराम, शशि कुमार, एजाज शाह आदि सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी शामिल रहे.