Trending Now




बीकानेर,उर्जा मंत्री श्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि बालिकाएं अच्छी शिक्षा हासिल कर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें। मोटावता में प्लान इंडिया की ओर से संचालित बालिका शिविर में गुरूवार को बालिकाओं से रूबरू होते हुए श्री भाटी ने यह बात कही। श्री भाटी ने कहा कि जीवन में शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है। राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही उच्च शिक्षा के लिए दूर दराज के क्षेत्रों में कॉलेज खोले गए हैं। इससे बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए बेहतर मौके मिलेंगे।
भाटी ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को जीवन में आने वाली चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार करती है। कुछ कारणों से कई बालिकाओं की स्कूली शिक्षा बीच में छूट जाती है। प्लान इंडिया जैसी संस्थाएं बालिका शिविरों के माध्यम से इन बालिकाओं को शिक्षा से पुनः जुड़ने का अवसर देती है। बालिकाएं इनका लाभ लें और अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करें। उन्होंने कहा कि मोटावता में उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलने के लिए शीघ्र प्रयास किए जाएंगे। प्लान इंडिया के ज्ञानेन्द्र श्रीमाली ने बताया कि कक्षा 10 तक ड्राप आउट हुई बच्चियों को स्टेट ओपन बोर्ड के माध्यम से दसवीं कक्षा के लिए आवेदन करवाया गया है। मोटवता में संचालित शिविर में 26 बालिकाओं को कोचिंग दी जा रहा है। साथ ही 12 वीं कक्षा में ड्रॉप आउट हुई बालिकाओं के लिए ओपन बोर्ड में आवेदन करवाए जाएंगे। इस अवसर पर उप प्रधान कोलायत रेवन्त राम संवाल,झंवर लाल सेठिया सहित पंचायत राज जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Author