Trending Now












बीकानेर,भाजपा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, बेटियों को शिक्षित करने, बेटियों के साथ हो रहे आए दिन हिंसक वारदातों के प्रति जागरूक करने के लिए बीकानेर पुलिस अधीक्षक महोदया तेजस्विनी गौतम द्वारा स्टिकर का विमोचन किया गया युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि

एसपी साहिबा ने इस मौक़े पर महिलाओं एवं बच्चियों की हर तरह से सुरक्षा देनें का भरोसा दिया उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत हो तत्काल मुझे बतायें एवं यह कहा कि अधिकाधिक महिलाओं को जागृत करने की आवश्यकता है  ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संयोजक श्रीमती आशा पारीक ने महिलाओं को जागरूक करने, उनकी मदद के लिए हर समाज वर्ग को जागृत करने की आवश्यकता बतलाईं  ।  उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य नारी शक्ति की रक्षा करना एवं प्रत्येक बेटी को उसका अधिकार दिलाना है  ।
इस मौक़े सह-संयोजक मनीषा गाडोदीया, श्रीमती मधु शर्मा, राधा जी, शशि गुप्ता, राजकुमार जी आदि ने इस चिलचिलाती धुप मे 500 से भी ज़्यादा स्टिकर दुपहिया, तीन पहिया एवं छोटे  बड़े वाहनों के लगाये गए  ।
श्रीमती आशा पारीक, बीकानेर शहर संयोजक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भाजपा

Author