Trending Now




बीकानेर,शहर की नामी स्कूली की प्रधानाचार्य रितू चौर्य व उपप्रधानाचार्य पर स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्य करने वाली एक शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ थाने में एक परिवाद दिया है। जानकारी के अनुसार शहर के नया शहर थाना इलाके के पूगल रोड पर स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में सुषमा पुरोहित महिला मंडल के सामने विवेकानंद मार्ग कुचीलुपरा जो कि पिछले 2 वर्ष से शाला में कार्य कर रही है। पुरोहित के पति ने थाने में दिया परिवाद में बताया कि मेरी पत्नी को पिछले एक माह से प्रधानाचार्य रितू चौर्य व उपप्राधानार्य द्वारा प्रतडित किया जा रहा है और बिना कारण से पद छोड़ कर त्याग पत्र देने को विवश किया जा रहा है। इसी क्रम में 10 मई को सुबह 11 बजे पत्नी का फोन आया कि मुझे प्रधानाचार्य रितू चौर्य ने कहा है कि त्याग पत्र देकर ही जाना होगा। वरना तन्ख्या नहीं मिलेगी कमरे में बंद करके धमकाया कि त्याग पत्र देकर ही स्कूल से जाना पड़ेगा। इस कारण में स्कूल से जाना पड़ेगा। इस कारण में अपनी पत्नी को स्कूल लेने पहुंचा तो जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ी थी। जिसको मै तुरंत टैक्सी में डाकर अस्पताल लेकर जहां सीधे आपातकालीन में लेकर गया और वहां उसकी हालत नाजूक बताई गई है। अभी उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Author